Advertisement

Bihar Result: मैट्रिक परीक्षा के नतीजे जारी, 68.89 फीसदी पास, प्रेरणा बनीं टॉपर

बिहार बोर्ड (Bihar Board) की ओर से आयोजित 10वीं बोर्ड या मेट्रिक परीक्षा (10th Board And Matric Result) के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड परीक्षा के नतीजे शाम 4:30 बजे घोषित कर दिए गए हैं.

Bihar Matric result 2018 Bihar Matric result 2018
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

बिहार बोर्ड (Bihar Board) की ओर से आयोजित 10वीं बोर्ड या मेट्रिक परीक्षा (10th Board And Matric Result) के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड परीक्षा के नतीजे शाम 4:30 बजे घोषित कर दिए गए हैं. नतीजों की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा समेत विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन आनंद किशोर ने की. नतीजे उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboard.ac.in  पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement

यहां देखें रिजल्ट से जुड़े LIVE Updates:

Bihar Borad 10th Result Update:- स्क्रूनिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जून से शुरू की जाएगी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए भी उम्मीदवार 28 जून से अप्लाई कर सकेंगे.

Bihar Borad 10th Result Update:- टॉपर्स लिस्ट में तीसरे स्थान पर अनुप्रिया और चौथे स्थान पर प्रियांशु रहे हैं.

Bihar Borad 10th Result Update:- वहीं टॉप 10 में 23 परीक्षार्थियों का नाम है, जिसमें 16 परीक्षार्थी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं.

Bihar Borad 10th Result Update:- टॉप 3 परीक्षार्थी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के परीक्षार्थी शामिल हैं.

Bihar Borad 10th Result Update:- वहीं दूसरे स्थान पर प्रज्ञा और शिखा कुमारी ने कब्जा किया है.

Bihar Borad 10th Result Update:- वहीं जमुई की प्रेरणा राज ने 91.4 फीसदी अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया है.

Bihar Borad 10th Result Update:- इस साल 5 लाख 44 हजार 112 छात्राएं पास हुई हैं.

Advertisement

Bihar Borad 10th Result Update:- इस साल 68.89 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं.

Bihar Borad 10th Result Update:- बोर्ड के चेयरमैन का कहना है कि परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव से फर्क पड़ा है.

Bihar Borad 10th Result Update:- इस साल 1798797 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 12 लाख 11 हजार 615 बच्चे पास हुए हैं.

Bihar Borad 10th Result Update:- इस साल 68.89 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं.

Bihar Borad 10th Result Update:- प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं.

Bihar Borad 10th Result Update:- हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार अभी तक परीक्षा रिजल्ट जारी करने वाले अधिकारी अभी तक बोर्ड ऑफिस नहीं पहुंचे हैं. इसलिए परीक्षा के नतीजों में देरी हो सकती है.

Bihar Borad 10th Result Update:- मैट्रिक के नतीजे उस वक्त घोषित हो रहे हैं जब गायब हुई 42000 उत्तरपुस्तिकाओं का पता ही नहीं चला. बता दें इन्हीं उत्तर पुस्तिकाओं की वजह से परीक्षा परिणाम को टाल दिया गया था.

Bihar Borad 10th Result Update:- रिजल्ट देखने में परीक्षार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आधिकारिक वेबसाइट सर्वर डाउन होने की वजह से चल नहीं रही है.

Bihar Borad 10th Result Update:- समिति की ओर से पहले बताया गया था कि परीक्षा के रिजल्ट 26 मई को सुबह 11.30 बजे जारी कर दिए जाएंगे, लेकिन अब रिजल्ट में देरी हो गई है. बोर्ड की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार अब परीक्षा के रिजल्ट शाम 4.30 बजे जारी किए जाएंगे.

Advertisement

Bihar Borad 10th Result Update:- मैट्रिक के नतीजे उस वक्त घोषित हो रहे हैं, जब 42000 से भी ज्यादा मूल्यांकन की गई उत्तरपुस्तिकाओं का अब तक अता पता नहीं चला है. बता दें इन्हीं उत्तर पुस्तिकाओं की वजह से परीक्षा परिणाम को टाल दिया गया था.

Bihar Borad 10th Result Update:- बता दें कि 2017 में भी परीक्षा के रिजल्ट जून के आखिरी में ही जारी किए गए थे. वहीं साल 2017 में 49.8 फीसदी परीक्षार्थी फेल हो गए थे. पिछले साल प्रेम कुमार ने 500 में से 465 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया था और दूसरे स्थान पर जमुई की भव्या कुमारी थीं, जिन्होंने 92.8 फीसदी यानी 464 अंक हासिल किए थे. 2017 में 14 फीसदी प्रथम श्रेणी से पास हुए थे. टॉपर्स की घोषणा वेरिफिकेशन के बाद की गई थी.

बिहार बोर्ड: इन 3 तरीकों से देखें 10वीं का रिजल्ट, ये है वेबसाइट्स की लिस्ट

Bihar Borad 10th Result Update:- साल 2016 में भी आधे से अधिक परीक्षार्थी फेल हो गए थे. 2016 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के प्रतिशत में करीब 28% की गिरावट हुई थी. बता दें कि इस साल करीब 47 फीसदी बच्चे पास हुए थे. 2016 में परीक्षा में 15 लाख 47 हजार 83 विद्यार्थियों में से 8 लाख 21 हजार 726 फेल हो गए थे.

Advertisement

Bihar Borad 10th Result Update:- बता दें कि इससे पहले मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट 20 जून को जारी किए जाने थे, लेकिन गोपालगंज में गायब हुई उत्तर पुस्तिकाओं की वजह से परीक्षा के नतीजे टाल दिए गए थे.

Bihar Borad 10th Result Update:- इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17.70 लाख छात्रों ने दी थी. ये 1,426 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

Bihar 10th Result: पिछले 3 साल में ऐसे रहे नतीजे

Bihar Borad 10th Result Update:- बोर्ड ने 10 बोर्ड परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच किया था. साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षाएं 22 जनवरी से 24 जनवरी के बीच करवाई गई थीं. पिछले साल 10वीं कक्षा में 50.12 फीसदी बच्चे पास हुए थे.

Bihar Borad 10th Result Update:- वहीं पुलिस की ओर से किए गए खुलासे के अनुसार उत्तर पुस्तिकाएं (कॉपियां) एक कबाड़ दुकानदार को बेची गई थीं. बता दें कि प्रदेश के गोपालगंज केंद्र से 42 हजार से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो गई थी, जिसके बाद परीक्षा के परिणाम पर भी रोक लगा दी गई.

Bihar Borad 10th Result Update:- गोपालगंज की एसएस बालिका उच्च विद्यालय में नवादा जिले की 10वीं कक्षा की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया था. इसी क्रम में जब टॉपर छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की मांग बीएसईबी द्वारा की गई तो स्ट्रांग रूम से 42 हजार से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाएं गायब पाई गई थीं.

Advertisement

Bihar: आने वाले हैं 10वीं के नतीजे, 42000 कॉपियों का अता-पता नहीं

इन स्टेप्स को फॉलो कर देखें अपना रिजल्ट-

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाएं.

- 'Bihar BSEB Class 10 Results 2018' लिंक पर क्लिक करें.

- मांगी गई जानकारी भरें.

- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

- भविष्य के लिए रिजल्ट प्रिंटआउट रख लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement