Advertisement

PAK जासूस निकला BSF का जवान, ड्रग्स-हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

आरोपी की पहचान सुमित कुमार के तौर पर हुई है जो गुरदासपुर का रहने वाला था. पंजाब पुलिस ने आरोपी के पास से विदेश निर्मित एक पिस्तौल, 82 कारतूस और 3 मोबाइल फोन जब्त किए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 13 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

  • पाकिस्तान में हैंडलर्स से इंटरनेट कॉलिंग के जरिए करता था संपर्क
  • एक गिरफ्तार स्मगलर ने किया था बीएसएफ जवान के नाम का खुलासा

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के एक जवान को हथियारों और ड्रग्स की तस्करी समेत देशविरोधी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान सुमित कुमार के तौर पर हुई है जो गुरदासपुर का रहने वाला था. पंजाब पुलिस ने आरोपी के पास से विदेश निर्मित एक पिस्तौल, 82 कारतूस और 3 मोबाइल फोन जब्त किए हैं.

Advertisement

पंजाब पुलिस को पहले से गिरफ्तार एक ड्रग तस्कर ने बीएसएफ के इस जवान के बारे में सुराग दिया था. बीएसएफ की 173 बटालियन के जवान सुमित की वर्तमान में मंगू चक सीमा चौकी पर तैनाती थी. सुमित मूल रूप से गुरदासपुर जिले के दोरांगला पुलिस स्टेशन के तहत मगरमुंडिया गाँव का रहने वाला है. उसे सांबा, जम्मू से गिरफ्तार किया गया. डीआईजी गुरदासपुर राजेश शर्मा ने बीएसएफ जवान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुमित पाकिस्तान में अपने हैंडलर्स से संपर्क कायम करने के लिए इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल कर रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी रात में हथियारों और नशीले पदार्थों की खेप छिपाता था और फिर उसे आगे कुरियर कर देता था. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने जो पिस्तौल बरामद किया वो तुर्की का बना हुआ है.

Advertisement

जांच से पता चला है कि आरोपी सुमित कुमार का दागी रिकॉर्ड है और वो हत्या की कोशिश के एक मुकदमे का भी सामना कर रहा था. उसके खिलाफ दोरांगला पुलिस स्टेशन के तहत तीन साल पहले केस दर्ज किया गया था. वह वर्तमान में पठानकोट के सरना क्षेत्र में रह रहा था. सुमित फिलहाल पंजाब पुलिस की हिरासत में है. उससे आगे पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement