Advertisement

J-K: पाकिस्तान की गोलाबारी के बाद लापता हुए BSF जवान का शव बरामद

रामगढ़ इलाके में पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग में नरेंद्र शहीद हो गए थे जिसके बाद अब उनका शव बरामद कर लिया गया है.

जवानों की फाइल फोटो जवानों की फाइल फोटो
रविकांत सिंह/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • श्रीनगर,
  • 18 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से गायब हुए जवान नरेंद्र कुमार का शव बरामद हुआ है. रामगढ़ इलाके में पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग में नरेंद्र शहीद हो गए थे जिसके बाद अब उनका शव बरामद कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक बॉर्डर पर 8 जवान सफाई करने गए थे, जिनमें बाद पाकिस्तान की ओर से अचानक फायरिंग के बाद यह घटनी घटी. नरेंद्र कुमार 179 बीएसएफ की बटालियन में तैनात थे. सोमवार को ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मकवाल में 5 किलोमीटर की स्मार्ट फेंसिंग का उद्घाटन किया. जिस स्थान से जवान गायब हुआ है, वहां से मकवाल फेंसिंग की दूरी महज 10 किलोमीटर है.

Advertisement

इस इलाके में बीएसएफ लगातार बॉर्डर फेंस को हाईटेक करने में जुटी हुई है. इसी तैयारी में ये सभी जवान इस इलाके में सरकंडा काटने और पूरे इलाके की सफाई में जुटे थे, ताकि झाड़ियों और सरकंडे का सहारा लेकर आतंकी घुसपैठ न कर सकें.

अधिकारिक सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने बॉर्डर पर कुछ सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की. नरेंद्र के लापता होने के बाद से ही माना जा रहा था कि दूसरी तरफ से हुई गोलीबारी में जवान घायल हो गया होगा. माना यह भी जा रहा था कि सीमा पर सरकंडा घास काफी उगी है और हो सकता है घायल जवान कहीं बेसुध हो. बीएसएफ ने जवान की तलाश के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू किया था जिसके बाद उनका शव बरामद कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement