Advertisement

ISI के हनीट्रैप में फंसे BSF के जवान का गर्लफ्रेंड, गांजा और गुलाब कनेक्शन!

ISI एजेंट काजल शर्मा नाम के फर्जी फ़ेसबुक एकाउंट के जरिए बीएसएफ के जवान अच्युतानंद मिश्र को ट्रैप कर रही थी. वह मिश्र से कई खुफिया जानकारी हासिल कर रही थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राम कृष्ण/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • श्रीनगर,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में अपने जाल को बिछाने के लिए नई-नई चाल चलता रहता है. उसकी इसी चाल में BSF का एक जवान हनीट्रैप का शिकार हुआ है. आजतक को खुफिया एजेंसियों से इस बीएसएफ के जवान के बारे में चौंकाने वाली जानकारी मिली है. दरअसल ये जवान गर्लफ्रेंड, गुलाब और गांजा का बड़ा शौकीन है. सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ के इस जवान की 16 गर्लफ्रेंड हैं, जिनको वो फेसबुक और व्हाट्सऐप के जरिए रिझाने की कोशिश में रहता था. इसी के चक्कर में फंसकर वो ISI के हनीट्रैप का शिकार हो गया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ख़ुफिया एजेंसी ISI काजल शर्मा नाम के फर्जी फ़ेसबुक एकाउंट के जरिए बीएसएफ के जवान अच्युतानंद मिश्र को ट्रैप कर रही थी. ISI की महिला एजेंट इस जवान से फेसबुक के जरिए मोबाइल नंबर ले लिया था. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को व्हाट्सऐप पर गुलाब के फूल, शेरो-शायरी और तस्वीरें भेजने लगे. ISI की एजेंट इस जवान से व्हाट्सऐप पर वर्दी और नई-नई जानकारियां मांगने लगी.

ख़ुफिया एजेंसियों, UP एटीएस और बीएसएफ के साइबर सेल ने जब इसको ट्रैक किया, तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. उसने कई गोपनीय जानकारियां उस काजल शर्मा नाम की फेक एकाउंट वाली महिला को साझा कर दिया. इतना ही नहीं, अच्युतानंद मिश्र जनवरी 2016 से ही इस फेक आईडी के संपर्क में था और अपनी यूनिट व हथियारों से जुड़ी कई खुफियां जानकारियां शेयर कर रहा था.

Advertisement

उधर, यूपी एटीएस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि यह जवान एक पाकिस्‍तानी नंबर पर व्‍हाट्सऐप के जरिए बातें करता था. वह नंबर उसके मोबाइल में 'पाकिस्‍तानी दोस्‍त' नाम से सेव मिला. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी लड़की अच्युतानंद मिश्रा को धर्म परिवर्तन करने के लिए कह रही थी. साथ ही उसको रेडिक्लाइज भी करने में जुटी थी.

कश्‍मीर पर भारत विरोधी बातें कहकर आईएसआई की ये एजेंट उसे प्रभावित करने की कोशिश कर रही थी. पर उसके किसी बड़े कदम उठने से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने उसको धर दबोचा. आरोपी जवान के मोबाइल और फेसबुक से तमात साक्ष्‍य मिले हैं. उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. फिलहाल बीएसएफ 1000 से ज्यादा फेसबुक प्रोफाइल पर नज़र रखे हुए है.

जिस तरीके से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी भारत की ख़ुफ़िया जानकारी जुटाने के लिए हनीट्रैप का सहारा ले रही है, उसी तरह बीएसएफ भी इन हनीट्रैप से बचने के लिए साइबर सेल का सहारा ले रही है. बीसएफ सूत्रों ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक़ सीमा पर तैनात बीसएफ जवानों को पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के हनीट्रैप से बचाने के लिए बीसएफ की ख़ुफ़िया ब्रांच 1000 से ज्यादा फेसबुक प्रोफाइल पर नज़र रखे हुए है. सूत्रों के मुताबिक़ बीसएफ ने पाकिस्तानी उन लड़कियों की पहचान की है, जो अलग-अलग नाम से फेसबुक पर सक्रिय हैं और जिनमें से कुछ ISI की एजेंट भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement