Advertisement

BSF का आह्वान- दिवाली पर शहीदों की याद में जलाएं दीये

सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सभी देशवासियो से आह्वान किया है कि दीपावली पर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ लड़ते हुए शहीद जवानों की याद में एक दीया या मोमबत्ती जरूर जलाएं, जिससे उनके परिवार वालों को गर्व महसूस हो.

दिवाली पर शहीदों की याद में जलाएं दीये दिवाली पर शहीदों की याद में जलाएं दीये
अश्विनी कुमार
  • जम्मू,
  • 19 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:48 AM IST

राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सरहद पर हर वक्त तैनात रहने वाले जांबाज जवानों ने देशवासियों से शहीदों की याद में दीप जलाने को कहा है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने सभी देशवासियो से आह्वान किया है कि दीपावली पर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ लड़ते हुए शहीद जवानों की याद में एक दीया या मोमबत्ती जरूर जलाएं, जिससे उनके परिवार वालों को गर्व महसूस हो.

Advertisement

इन जांबाज जवानों की सरहद पर मुस्तैदी की बदौलत हम देश के अंदर अमन चैन से दिवाली और अन्य त्योहार मनाते हैं. ये अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सुरक्षा करते हैं. जम्मू के रणबीर सिंह पूरा सेक्टर में सुचेतगढ़ बॉर्डर पर फेंसिंग के साथ दीपावली मानते बीएसएफ के  सब-इंस्पेक्टर दर्शन सिंह का कहना है कि सीमा पर तैनात जवानों को सही मायने में तभी याद किया जा सकता है,जब हर देशवासी शहीद जवानों की याद में दीपावली पर एक दीपक जलाये.

बिहार के रहने वाले बीएसएफ के जवान अशोक कुमार साहू का कहना है कि उनको दीपावली के त्योहार पर अपने परिवार वालों से दूर रहने का अफसोस तो है, लेकिन देश की सुरक्षा सर्वोपरि है. देश की सुरक्षा के बाद परिवार आता है.  इसके अलावा बीएसएफ के जवान अरुण कुमार सिंह का कहना है कि सीमा पर पेट्रोलिंग और अलर्टनेस रखना हमारा पहला काम है और त्योहार बाद में आता है. इस बार पंजाब से सटे इंटरनेशनल बॉर्डर पर जवान दिवाली मना रहे हैं. हालांकि उनके साथ भी इस मौके पर परिवार नहीं मौजूद है.

Advertisement

कुछ समय से जम्मू के रणबीर सिंह पूरा सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलाबारी और फायरिंग हो रही है. पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है और भारतीय चौकियों को निशाना बना रहा है. हालांकि भारत की ओर से भी पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब दिया जा रहा है. हाल ही में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में कई जवान शहीद हो गए थे.

इसके अतिरिक्त मोदी सरकार भी सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाने के लिए लगातार उनके साथ दिवाली मना रहे हैं. इस बार भी पीएम मोदी भारत-चीन सीमा पर सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे. वहीं, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भी अंडमान निकोबार द्वीप समूह में जवानों के साथ दिवाली मनाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement