Advertisement

26 साल में पहली बार J-K में PAK महिला घुसपैठ को BSF ने किया ढेर

जम्मू के अखनूर सेक्टर में सीमा के पास गुरुवार शाम बीएसएफ ने एक घुसपैठिया को कंबल लपेटकर सीमा की तरफ आते देखा. बीएसएफ ने जब उसे चेतावनी दी तो वो सीमा के साथ-साथ भागने लगा. बीएसएफ की कार्यवाही में उस घुसपैठिया को मार गिराया. उसकी पहचान रशिदा बेगम के रूप में हुई है.

बीएसएफ ने महिला घुसपैठिया को मार गिराया बीएसएफ ने महिला घुसपैठिया को मार गिराया
अश्विनी कुमार
  • श्रीनगर,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

जम्मू की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ में एक पाकिस्तानी महिला का मारा जाना बीएसएफ के लिए सीरियस मामला बन गया है. भारत पाकिस्तान सीमा पर पिछले 26 सालों के आतंकवादी गतिविधियों में पाक महिला घुसपैठिया के मारे जाने की यह पहली घटना है. पाकिस्तानी रेंजर्स शुक्रवार शाम को बीएसएफ से महिला का शव लेंगे.

बीएसएफ के डीईजी धरमिंदर पारीक का कहना है कि जम्मू के अखनूर सेक्टर में सीमा के पास गुरुवार शाम बीएसएफ ने एक घुसपैठिया को कंबल लपेटकर सीमा की तरफ आते देखा. बीएसएफ ने जब उसे चेतावनी दी तो वो सीमा के साथ-साथ भागने लगा. बीएसएफ की कार्यवाही में उस घुसपैठिया को मार गिराया. उसकी पहचान रशिदा बेगम के रूप में हुई है. बीएसएफ का दावा है कि इस तरह से पाक महिला का सीमा क्रॉस करना सीरियस मामला है. लगता है कि पाक एजेंसी ने उसे हमारी सिक्योरिटी चेक करने के लिए भेजा हो.

Advertisement

वहीं, कठुआ जिले में बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ कर भारत में आ रहे अंज़ार को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ जारी है. बीएसएफ का मानना है कि बातचीत से वह पागल लगता है. हालांकि उससे अभी पूछताछ जारी है. इस बीच बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स से सम्पर्क किया और उनके महिला पाकिस्तानी गुस्पैठिए की फोटो बताई. पाकिस्तानी रेंजर्स ने माना है कि महिला पाकिस्तान की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement