Advertisement

बीएसएफ अफसर मिला कोरोना पॉजिटिव, 15 दिन पहले ब्रिटेन से लौटी थी पत्नी

सीमा सुरक्षा संगठन यानी बीएसएफ में कोरोना पॉजिटिव का केस सामने आया है. मध्य प्रदेश के टनकपुर में तैनात एक बीएसएफ अफसर कोरोना पॉजिटिव मिला है.

BSF अफसर में कोरोना का मिला पहला मामला (फोटो-PTI) BSF अफसर में कोरोना का मिला पहला मामला (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • भोपाल/मुंबई,
  • 29 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

  • अर्धसैनिक बल में कोरोना वायरस का पहला मामला है यह
  • अफसर के साथ मीटिंग करने वाले अधिकारी हुए क्वारनटीन

सीमा सुरक्षा संगठन यानी बीएसएफ में कोरोना पॉजिटिव का केस सामने आया है. मध्य प्रदेश के टनकपुर में तैनात एक बीएसएफ अफसर कोरोना पॉजिटिव मिला है. बताया जा रहा है कि अफसर की पत्नी 15 दिन पहले ब्रिटेन से लौटी थी.

यह अफसर 15 से 19 मार्च के बीच एडीजी, आईजी रैंक के अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर चुका है. अब सभी अफसरों को क्वारनटीन किया गया है. वहीं सीआएएसएफ का एक जवान मुंबई में कोरोना से पीड़ित पाया गया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. वहीं हर दिन COVID-19 संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है. अभी तक देश में कोरोना की वजह से 23 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 983 हो गई है.

केंद्र सरकार और राज्य सरकारें कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी हुई हैं. हालांकि पलायन कर दूसरे राज्यों में पहुंचने वाले दिहाड़ी मजदूरों ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है. लॉकडाउन की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा है इसलिए वो अपने गृह राज्य लौट रहे हैं.

राज्य सरकार की मुश्किल यह है कि अगर वो लौटे और कोरोना पॉजिटिव हुए तो आसपास के लोगों को भी संक्रमित करेंगे. इतना ही नहीं, इस दौरान बीच में जिन राज्यों से पैदल यात्रा करते हुए वो आए हैं वहां के लोगों में भी संक्रमण फैलाते हुए आए होंगे. ऐसे में यह संख्या आने वाले दिनों में डराने वाले भी हो सकते हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

जाहिर है अब तक इस बीमारी पर रोक लगाने के लिए कोई भी देश दवाई नहीं बना पाया है. लेकिन वैज्ञानिकों की कोशिशें जारी हैं. इटली, स्पेन, अमेरिका और फ्रांस में इस बीमारी ने गंभीर रूप ले लिया है. इटली में तो मौत का आंकड़ा 9 हजार को पार कर गया है. शुक्रवार को वहां 1 हजार लोगों की मौत हो गई. वहीं अमेरिका में अब सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हैं. लेकिन इटली की तुलना में वहां मृत्यु दर कम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement