Advertisement

जम्मू में बीएसएफ, पाकिस्तान रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग

बीएसएफ की ओर से फ्रंटियर मुख्यालय के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) पी.एस धीमान के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम जबकि ब्रिगेडियर मुहम्मद अमजद हुसैन के नेतृत्व में पाकिस्तान रेंजर्स की छह सदस्यीय टीम शामिल हुई. बीएसएफ सूत्रों ने कहा, 'इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर युद्धविराम उल्लंघन की घटनाओं पर चर्चा की गई. दोनों पक्ष सीमा पर तनाव कम करने के लिए संपर्क बनाए रखने पर सहमत हुए.'

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अजीत तिवारी
  • कश्मीर,
  • 14 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग हुई. यह बैठक बुधवार शाम को जम्मू के ओक्ट्रोई चौकी पर हुई.

बीएसएफ की ओर से फ्रंटियर मुख्यालय के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) पी.एस धीमान के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम जबकि ब्रिगेडियर मुहम्मद अमजद हुसैन के नेतृत्व में पाकिस्तान रेंजर्स की छह सदस्यीय टीम शामिल हुई. बीएसएफ सूत्रों ने कहा, 'इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर युद्धविराम उल्लंघन की घटनाओं पर चर्चा की गई. दोनों पक्ष सीमा पर तनाव कम करने के लिए संपर्क बनाए रखने पर सहमत हुए.'

Advertisement

4 जवान शहीद

बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बुधवार को पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 4 जवान शहीद हो गए. बीएसएफ अधिकारियों ने कहा, 'पाकिस्तानी रेंजर्स ने रामगढ़ सेक्टर में बाबा चमलियाल चौकी को निशाना बनाया, जहां जवान शहीद हो गए.'

समझौते के बाद भी युद्ध विराम उल्लंघन जारी

शहीद हुए जवानों की पहचान सहायक कमांडेंट जतिंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर राम निवास और कांस्टेबल हंसराज के रूप में हुई. घायलों को जम्मू में सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया. भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच 2003 में युद्धविराम समझौते को लागू करने पर सहमति बनने के बावजूद युद्ध विराम का उल्लंघन जारी है.

2 आतंकवादी ढेर

Advertisement

जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया जबकि 1 जवान भी शहीद हो गया. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, 'पनार वनक्षेत्र में हो रही मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर हो गए जबकि 1 जवान भी शहीद हो गया.' आतंकवादियों द्वारा सेना के गश्ती दल पर हमला करने क बाद इस सप्ताह क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

6 महीने में 50 मौतें

संघर्ष विराम उल्लंघन में इस साल अब तक सुरक्षा बल के 24 जवानों सहित 50 लोग मारे जा चुके हैं. पाकिस्तानी रेंजर्स ने 4 जून को हुई फ्लैग मीटिंग में द्विपक्षीय संघर्षविराम का सम्मान करने पर सहमति जताई थी. रामगढ़ सेक्टर में बाबा चमलियाल के सालाना उर्स से पहले पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. सालाना उर्स 28 जून को है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement