Advertisement

BSNL यूजर्स के लिए रोमिंग हुई फ्री

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल सोमवार से मुफ्त रोमिंग की सुविधा की पेशकश करेगी. इससे देशभर में कंपनी के ग्राहकों को इनकमिंग कॉल्स पर शुल्क नहीं देना होगा.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल सोमवार से मुफ्त रोमिंग की सुविधा की पेशकश करेगी. इससे देशभर में कंपनी के ग्राहकों को इनकमिंग कॉल्स पर शुल्क नहीं देना होगा.

बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने बयान में कहा, 'अब बीएसएनएल के ग्राहकों को रोमिंग के दौरान कई हैंडसेट और सिम रखने की जरूरत नहीं होगी. इनकमिंग कॉल्स पर वे मुफ्त में कितनी भी लंबी बात कर सकेंगे.' श्रीवास्तव ने कहा कि असल में यह 'वन नेशन वन नंबर' का सपना पूरा होने जैसा है.'

Advertisement

गौरतलब है कि बीते 2 जून को दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि दूरसंचार कंपनियां 15 जून से मुफ्त रोमिंग की सुविधा पेश करेंगी. बीएसएनएल ने यह भी स्पष्ट किया था कि उसे रोमिंग योजना के बारे में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण से कोई सूचना नहीं मिली है.

श्रीवास्तव ने कहा, 'हमें ट्राई से कोई सूचना नहीं मिली है. बीएसएनएल ने इस योजना की घोषणा संचार और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद की सहमति से की है.' मार्च के अंत तक बीएसएनएल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7.72 करोड़ थी.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement