Advertisement

BSNL लाया 'घर वापसी' प्लान, 1 मार्च से ग्राहकों को मिलेगा फायदा

BSNL ने आज एक नया 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है. BSNL के इस प्लान में बाकी टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में ज्यादा डेटा दिया जाएगा. कंपनी इस पोस्टपेड प्लान का नाम 'घर वापसी' रखा है. ग्राहक इस प्लान का फायदा 1 मार्च 2018 से उठा पाएंगे.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

BSNL ने आज एक नया 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है. BSNL के इस प्लान में बाकी टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में ज्यादा डेटा दिया जाएगा. कंपनी इस पोस्टपेड प्लान का नाम 'घर वापसी' रखा है. ग्राहक इस प्लान का फायदा 1 मार्च 2018 से उठा पाएंगे.

ग्राहकों को BSNL के घर वापसी पोस्टपेड प्लान में बिना किसी लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉल और पूरी वैलिडिटी के लिए 30GB डेटा मिलेगा. हालांकि इसमें SMS और रोमिंग कॉल के फायदे नहीं मिलेंगे. लेकिन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में ग्राहकों को इसमें ज्यादा डेटा मिलेगा.

Advertisement

बाकी टेलीकॉम कंपनियों की बात करें एयरटेल के प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS के साथ पूरी वैलिडिटी के लिए 20GB डेटा मिलता है. इसी तरह आइडिया के 389 रुपये वाले निरवाना प्लान में अनलिमिटेड रोमिंग कॉल के साथ 20GB डेटा ही दिया जाता है. इसके अलावा वोडाफोन के 399 रुपये वाले रेड बेसिक प्लान में भी अनलिमिटेड कॉल, रोमिंग कॉल और 20GB डेटा ही पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को दिया जाता है. हालांकि इसमें भी SMS शामिल नहीं है.

इस तरह BSNL के इस पोस्टपेड प्लान में बाकी टेलीकॉम कंपनियों से थोड़ा आगे है. हालांकि कंपनी को और बेहतर बनने के लिए SMS और रोमिंग कॉल के फायदे भी जोड़ने चाहिए थे. इसी तरह हम जियो के प्लान्स की बात करें तो फिलहाल जियो के पास पोस्टपेड सेगमेंट में कोई ज्यादा आकर्षक प्लान नहीं है. BSNL का ये घर वापसी प्लान देशभर में सभी सर्किलों के लिए लागू होगा, जहां कंपनी की सेवाएं मौजूद हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement