Advertisement

BSNL ने पेश किया 90 दिनों की वैलिडिटी वाला ये प्लान, जानें क्या है खास

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक नए प्रीपेड प्लान को पेश किया है. जानें इस प्लान में क्या कुछ है खास.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) लगातार अपने यूजर्स की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. इस क्रम में कंपनी ने हाल फिलहाल ढेरों प्रीपेड वाउचर्स और स्पेशल टैरिफ (STVs) को पेश किया था. कंपनी ने कई ऐसे प्लान्स को पेश किया था, जिसमें अनलिमिटेड डेटा, बंडल SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग और कई फायदे दिए जाते हैं. साथ ही कंपनी प्राइवेट कंपनियों के नक्शेकदम पर चलते हुए कंपनी ने अपने कई प्लान्स में Eros Now जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन देना भी शुरू किया है.  

Advertisement

अब BSNL ने एक नए इंटरनेशनल रोमिंग एक्टिवेशन प्लान को पेश किया है, इसकी कीमत 168 रुपये है. ये प्लान बाकी के दूसरे प्रीपेड प्लान्स से थोड़ा अलग है और ये उन लोगों के लिए है जो अपने BSNL नंबर पर इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस को एक्सटेंड करना चाहते हैं या ऐक्टिवेट करना चाहते हैं. आपको बता दें ये प्लान एक प्रमोशनल ऑफर है. ये प्लान केवल 9 सितंबर, 2019 तक ही वैलिड होगा. इस प्लान को फिलहाल केवल केरल सर्किल में ही लॉन्च किया गया है और इसमें 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.

इसके अलावा आपको बता दें BSNL ने हाल ही में एक नए प्रीपेड वाउचर को पेश किया था. इसका नाम कंपनी ने अभिनंदन-151 रखा था. इस प्लान की कीमत भी 151 रुपये है. कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों की रखी है. 168 रुपये वाले प्लान की ही तरह ये प्लान भी प्रमोशनल प्लान है और इसे 13 जून से 90 दिनों के लिए उपलब्ध कराया गया है.

Advertisement

इस प्लान के फायदों की बात करें तो ग्राहकों को इसमें रोज 1GB डेटा, फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग (दिल्ली और मुंबई सर्किल भी शामिल) और रोज 100 SMS भी मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों की रखी गई है. हालांकि बंडल ऑफर्स का लाभ केवल शुरुआती 24 दिनों तक ही मिलेगा.  

इन सबके अलावा कंपनी अपने कुछ चुनिंदा प्लान्स पर बंपर ऑफर के तहत एडिशनल डेटा भी दे रही है. इस ऑफर की वैलिडिटी 30 जून तक है. इस ऑफर के तहत ग्राहक इस महीने के आखिर तक अपने प्रीपेड प्लान के साथ ही 2.21GB एडिशनल डेटा का लाभ ले पाएंगे. इस प्लान्स में 485 रुपये, 666 रुपये, रुपये 429 और 1,699 रुपये के प्लान शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement