Advertisement

BSNL ऑफर: 7 रुपये में मिलेगा कॉल और डेटा

आरकॉम और टाटा डोकोमो के ग्राहक लगातार नई टेलीकॉम कंपनियों से जुड़ रहे हैं. इस बीच BSNL ने एक नया MNP प्लान पेश किया है. BSNL का प्लान 7 रुपये का है और इसमें डेटा और टॉकटाइम दोनों दिया जा रहा है. ग्राहकों को इसमें 60 रुपये का टॉकटाइम और 500MB डेटा मिलेगा.

BSNL ने पेश किया नया ऑफर BSNL ने पेश किया नया ऑफर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

आरकॉम और टाटा डोकोमो के ग्राहक लगातार नई टेलीकॉम कंपनियों से जुड़ रहे हैं. इस बीच BSNL ने एक नया MNP प्लान पेश किया है. BSNL का प्लान 7 रुपये का है और इसमें डेटा और टॉकटाइम दोनों दिया जा रहा है. ग्राहकों को इसमें 60 रुपये का टॉकटाइम और 500MB डेटा मिलेगा.

आपको ध्यान रहे ये प्लान केवल MNP के जरिए BNSL से जुड़ने वाले ग्राहकों के लिए ही है. यानी नेटवर्क से जुड़ने वाले हर नए ग्राहक को इसका फायदा नहीं मिलेगा. संभव है कि ये प्लान ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिहाज से ही पेश किया गया होगा.

Advertisement

गौरतलब है कि टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस कम्यूनिकेशन (Rcom) 1 दिसंबर से वॉयस कॉल सर्विस बंद करने जा रहा है. साल के अंत तक ग्राहक दूसरे नेटवर्क का रूख कर सकते हैं. शुक्रवार को टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने ये जानकारी दी.

सभी टेलीकॉम आपरेटर्स को ट्राई की ओर से जारी सूचना में बताया कि 31 अक्टूबर 2017 को आरकॉम ने कहा, 'रिलायंस कम्यूनिकेशन लिमिटेड (RCL) अपने ग्राहकों को केवल 4G डेटा सर्विस ही उपलब्ध करा सकता है. इस वजह से हम 1 दिसंबर 2017 से अपने सब्सक्राइबर्स को वॉयस सर्विस नहीं दे पाएंगे.'

Rcom ने TRAI को जानकारी दी कि वो आठ टेलीकॉम सर्किल- आंध्र-प्रदेश, हरयाणा, महाराष्ट्र, यूपी ईस्ट और वेस्ट, तमिल नाडु, कर्नाटक और केरल में अपनी 2G और 4G सेवाएं उपलब्ध कराता है. अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने ट्राई को जानकारी दी कि कंपनी अपने मर्जर वाली कंपनी सिसतेमा श्याम टेलीसर्विस के CDMA नेटवर्क को अपग्रेड कर रही है. ताकी कंपनी दिल्ली, राजस्थान, यूपी वेस्ट, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, गुजरात और कोलकाता में 4G सर्विस उपलब्ध करा सके.

Advertisement

ट्राई ने बताया कि Rcom ने दूसरे नेटवर्क में पोर्ट करने के साथ ही वॉयस कॉल के बंद होने संबंधी सभी जरुरी जानकारियां जारी कर दी हैं. ट्राई ने Rcom को किसी भी पोर्टिंग रिक्वेस्ट को रिजेक्ट नहीं करने का आदेश दिया है और सभी टेलीकॉम कंपनियों से 31 दिसंबर 2017 तक Rcom सब्सक्राइबर्स के रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने को कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement