Advertisement

एक हो सकती हैं BSNL और MTNL

BSNL के सीएमडी ने ये जानकारी दी है कि BSNL-MTNL एक साथ हों सकती हैं, इससे दोनों कंपनियों को फायदा होगा.

एक हो सकती हैं BSNL और MTNL एक हो सकती हैं BSNL और MTNL
साकेत सिंह बघेल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियां BSNL-MTNL के साथ आने की चर्चा फिर से हो रही है. इस घटनाक्रम के बीच BSNL के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा है कि यह विलय दोनों ही कंपनियों के लिए फायदे का सौदा होगा.

हालांकि, इसके साथ ही श्रीवास्तव ने कहा कि ऋण और वेतन ढांचे से संबंधित मुद्दों को पहले हल किया जाना चाहिए. एक संसदीय समिति की रिपोर्ट में यह संकेत दिया गया है कि दूरसंचार विभाग इस विलय प्रस्ताव को जून में केंद्रीय मंत्रिमंडल के सामने रख सकता है.

Advertisement

Micromax के सस्ते 4G स्मार्टफोन्स भारत में मचाएंगे धूम, 50-60 लाख यूनिट्स बेचना कंपनी का लक्ष्य

सूचना प्रौद्योगिकी पर स्थायी समिति ने पिछले सप्ताह कहा था, जहां तक BSNL और MTNL के विलय की बात है, तो इस प्रस्ताव पर जून में विचार होगा. इससे पहले पिछले महीने दूरसंचार विभाग के शीर्ष अधिकारियों की मीटिंग में दोनों इकाइयों के विलय की संभावना पर विचार किया गया था. क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा की वजह से दोनों ही कंपनियों को वित्तीय दबाव का सामना करना पड़ रहा है.

श्रीवास्तव ने पीटीआई भाषा से कहा, BSNL और MTNL में तालमेल है, इस पर कोई संदेह नहीं है. विशेषरूप से जब हम उपक्रम और मोबाइल बिजनेस सेक्टर को देखते हैं. उन्होंने कहा कि यह दोनों ही संगठनों के लिए फायदे का सौदा होगा.

Vivo ने लॉन्च किया Y66, सेल्फी कैमरा है खास


इसके साथ ही श्रीवास्तव ने कहा, MTNL पर भारी कर्ज का बोझ है. इसे देखा जाना चाहिए. विलय के बाद यह नहीं होना चाहिए अन्यथा इकाई पर भारी बोझ पड़ जाएगा. MTNL दिल्ली और मुंबई में सेवाएं देती है, जबकि शेष भारत में बीएसएनएल सेवाएं देती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement