Advertisement

BSNL दे रहा है 291 रुपये में 28GB डेटा

होली के मौके पर आया BSNL का नया ऑफर, जानिए आपको किसमें है फायदा...

BSNL दे रहा है 291 रुपये में 28GB डेटा BSNL दे रहा है 291 रुपये में 28GB डेटा
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

होली के मौके को खास बनाने के लिए सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर BSNL ने नए ऑफर्स की घोषणा की है, जिसके तहत पुराने प्लान्स को ही अपडेट किया गया है.

फर्स्टपोस्ट की खबर के मुताबिक, 156, 198, 291 और 549 रुपये के प्लान्स में डेटा लिमिट बढ़ाई गई है और कुछ में वैलिडिटी को बढ़ाया गया है.

ये कोई मामूली जैकेट नहीं है, इसे Google-Levi’s ने मिलकर बनाया है

Advertisement

156 रुपये वाले पैक में 7GB डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है जबकि पहले इसमें 10 दिन की वैलिडिटी में केवल 4GB डेटा ही मिलता था. 198 रुपये पैक में वैलिडिटी को जस का तस रखा गया है लेकिन को डेटा को बढ़ाकर 4GB किया गया.

291 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 291 रुपये में 28 दिन के लिए 28GB डेटा दिया जा रहा है वहीं 549 रुपये वाले पैक में अब ग्राहकों को 30 दिन के लिए 30GB डेटा मिलेगा.

एयरेटल पोस्टपेड यूजर्स को मिल रहा है 30GB एक्स्ट्रा डेटा

सारे टेलीकॉम कंपनियों के बीच गला-काट प्रतियोगिता के चलते इस तरह के नए ऑफर्स रोज देखने को मिलते हैं. आजकल विभिन्न कंपनियों के ऑफर्स की खबरें आम हो गई हैं. खैर, खबरें अपनी जगह लेकिन फायदा तो ग्राहकों का ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement