Advertisement

BSNL ने उतारे दो नए सस्ते प्लान्स, जानें क्या है पूरा ऑफर

BSNL ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए प्लान्स बाजार में उतारे हैं. इन प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल, रोमिंग कॉल और रिंग बैक टोन का फायदा मिलेगा. कंपनी के ये प्लान 99 रुपये और 319 रुपये के हैं. 99 रुपये वाले प्लान का लाभ देशभर के ग्राहक उठा पाएंगे.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

BSNL ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए प्लान्स बाजार में उतारे हैं. इन प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल, रोमिंग कॉल और रिंग बैक टोन का फायदा मिलेगा. कंपनी के ये प्लान 99 रुपये और 319 रुपये के हैं. 99 रुपये वाले प्लान का लाभ देशभर के ग्राहक उठा पाएंगे.

कंपनी के नए 99 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (लोकल/एसटीडी), नेशनल रोमिंग (दिल्ली-मुंबई छोड़कर) और पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) मिलेगा. 99 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 26 दिनों की है. वहीं 319 रुपये वाले ग्राहकों को 99 रुपये प्लान की तुलना में PRBT का फायद नहीं मिलेगा. हालांकि इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की होगी.

Advertisement

इस हफ्ते की शुरुआत में  BSNL ने भारत में प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया 'Maximum' प्लान लॉन्च किया था. इस प्लान के तहत ग्राहकों को एक साल (365 दिन) के लिए अनलिमिटेड डेटा और 181 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल मिलेगा. इस प्लान की कीमत 999 रुपये रखी गई है.

टेलीकॉमटॉक की खबर के मुताबिक, ये प्रीपेड प्लान नॉर्थ-ईस्ट, जम्मू और कश्मीर और आसाम को छोड़ पूरे भारत के लिए लागू होगा. BSNL ने इसकी जानकारी ट्विटर पर भी साझा की है. इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा और कॉल के साथ SMS का लाभ ग्राहकों को मिलेगा. हालांकि 181 दिन पूरे होने के बाद प्लान में कुछ बदलाव आ जाएगा.

डेटा की बात की जाए तो ग्राहकों को इस प्लान में रोजाना 1GB हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा. इसके बाद डेटा की स्पीड 40kbps हो जाएगा. कॉल के संदर्भ में इस प्लान की बात करें तो इसमें सारे लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स फ्री रहेंगे, केवल दिल्ली और मुंबई सर्किल को छोड़कर. हालांकि दिल्ली और मुंबई में वॉयस कॉल की कीमत 60 पैसे प्रति मिनट होगी. साथ ही 181 दिनों पर ऑन नेट और ऑफ नेट (होम एंड रोमिंग) के लिए 60 पैसे प्रति की दर से भुगतान करना होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement