Advertisement

BSNL दे रहा है 36 रुपये में 1GB मोबाइल इंटरनेट डेटा

BSNL के ग्राहकों के लिए खुशी की बात क्योंकि कंपनी अब से 36 रुपये में 1GB 3G मोबाइल इंटरनेट डेटा दे रहा है. साथ ही कुछ पुराने प्लान्स में भी डेटा बढ़ा दी गई है. जानें कौन-कौन से प्लान्स में क्या-क्या बदला... 

BSNL दे रहा है 36 रुपये में 1GB मोबाइल इंटरनेट डेटा BSNL दे रहा है 36 रुपये में 1GB मोबाइल इंटरनेट डेटा
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

Jio से मिल रही लगातार चुनौतियों के बीच सरकरी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने शुक्रवार को 3G मोबाइल इंटरनेट के दाम तीन-चौथाई तक गिरा दिए हैं. इस स्पेशल ऑफर के तहत आपको 1GB डेटा के लिए केवल 36 रुपये देने होंगे.

 BSNL ने इसके साथ ही अपने मौजूदा प्लान्स के डेटा को भी बढ़ाया है जिसमें अब 291 के प्लान में 28 दिनों के लिए 2GB की जगह 8GB डेटा मिलेगा . वहीं 78 रुपये वाले प्लान में 2GB डेटा मिलेगा.

Advertisement

फट सकती है HP के लैपटॉप की बैटरी, कंपनी ने तुरंत मांगा वापस

 BSNL का कहना है कि 36 रुपये में 1GB इंटरनेट डेटा इंडस्ट्री के सबसे कम दाम वाले प्लान्स में से एक है. ये ऑफर 6 फरवरी यानि आज के ही दिन से पूरे भारत में लागू हो जाएगा.

फेसबुक लॉन्च कर सकता है वीडियो के लिए नया ऐप

 आपको बता दें अभी कुछ दिनों पहले ही BSNL ने फ्री वॉयस कॉल वाला ऑफर पेश किया था. जिसमें कंपनी एक महीने के लिए नए ग्राहकों को 149 रुपये में प्रतिदिन किसी भी नेटर्वक पर 30 मिनट का फ्री वॉयस कॉल दे रही है.

6GB रैम और डुअल एज कर्व स्क्रीन के साथ लॉन्च हो सकता है Mi6

 BSNL ने बताया कि ग्राहकों के पास 439 रुपये में तीन महीने तक इसी तरह का अनलिमिटेड कॉल्स वाले प्लान का भी ऑप्शन रहेगा.

Advertisement

 इसके अलावा ग्राहकों को इस ऑफर के तहत 300MB का डेटा भी मिलेगा, पर कॉल 30 मिनट प्रतिदिन तक ही सीमित रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement