
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नए 1,188 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को पेश किया है. इस प्लान में ग्राहकों को लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी के साथ कुछ दूसरे फायदे भी मिलेंगे. इस नए प्लान का नाम 1,188 Mathuram प्रीपेड वाउचर रखा गया है और इसे कंपनी की तमिलनाडु की वेबसाइट में लिस्ट किया गया है. इस नए प्लान को प्रमोशनल तौर पर 90 दिनों के लिए उतारा गया है और इसकी शुरुआत 25 जुलाई को ही हो चुकी है.
BSNL के नए 1,188 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो इसमें ग्राहकों को 5GB डेटा, देशभर के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (दिल्ली और मुंबई शामिल) और 345 दिनों की वैलिडिटी के लिए कुल 1,200 SMS दिया जाएगा. फिलहाल इस प्लान को तमिलनाडु में उतारा गया है.
नए 1,188 रुपये वाले प्लान में 5GB डेटा की लिमिट क्रॉस करने के बाद ग्राहकों को 25 पैसे प्रति MB की दर से चार्ज किया जाएगा. ध्यान रहे इस प्लान को प्रमोशनल तौर पर केवल 90 दिनों के लिए लॉन्च किया गया है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि कंपनी इस प्लान का विस्तार देश के दूसरे हिस्सों में करेगी या नहीं.
बताते चलें हाल ही में BSNL ने 1,399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को भी लॉन्च किया था. इस प्लान में कंपनी द्वारा 1.5GB डेली डेटा, रोज 50SMS और 270 दिनों की वैलिडिटी के दौरान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जा रही है. इस प्लान के साथ ही कंपनी ने 1,001 रुपये वाले BSNL प्रीपेड प्लान को भी लॉन्च किया था. इस प्लान की भी वैलिडिटी कंपनी ने 270 दिनों की ही रखी है. इस प्लान में ग्राहकों को 9GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 270SMS दिया जाता है.
BSNL के इन दोनों ही रिचार्ज प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स दिए जाएंगे. हालांकि इसमें दिल्ली और मुंबई सर्किल शामिल नहीं होंगे. ये प्लान्स आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना सर्किल में लिस्ट किए गए हैं और 22 अक्टूबर तक उपलब्ध हैं.