Advertisement

BSNL की सैटेलाइट फोन सेवा शुरू, ये हैं फायदे

BSNL की सैटेलाइट फोन सेवा का उद्घाटन करते हुए संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि यह सेवा उन जगहों के लिए लॉन्च की गई है, जहां पर मोबाइल नेटवर्क मौजूद नहीं है.

बीएसएनएल बीएसएनएल
सुरभि गुप्ता/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने INMARSAT कंपनी के साथ मिलकर देश की पहली सैटेलाइट फोन सेवा की शुरुआत की है. अभी यह सेवा सिर्फ सरकारी एजेंसियों के लिए शुरू की गई है, बाद में यह योजना के तहत आम नागरिकों को भी इस सुविधा का लाभ मिल पाएगा.

रक्षा क्षेत्र में मददगार होगी सेवा
BSNL की सैटेलाइट फोन सेवा का उद्घाटन करते हुए संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि यह सेवा उन जगहों के लिए लॉन्च की गई है, जहां पर मोबाइल नेटवर्क मौजूद नहीं है. BSNL की सैटेलाइट मोबाइल सेवा आपदा प्रबंधन और रक्षा क्षेत्र में काफी कारगर साबित होगी. उन्होंने बताया फिलहाल इस सेवा को सिर्फ सरकारी एजेंसियों के लिए खोला गया है, लेकिन आने वाले दिनों में इसे चरणबद्ध तरीके से आम नागरिकों के लिए भी खोला जाएगा.

Advertisement

समुद्र में भी इंटरनेट सेवा
मनोज सिन्हा ने बताया कि अभी इस सेवा में सिर्फ वॉइस कॉलिंग और SMS किए जा सकते हैं, लेकिन आने वाले दिनों में इसके जरिए इंटरनेट की भी सेवा प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में BSNL की सैटेलाइट सेवा उड़ते हुए जहाज और समंदर में चल रहे पानी के जहाज में इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराएगी.

टाटा कम्युनिकेशन का लाइसेंस खत्म
दरअसल इस समय देश में सैटेलाइट फोन की सेवा टाटा कम्युनिकेशन मुहैया कराता है, लेकिन टाटा कम्युनिकेशन का यह लाइसेंस 30 जून 2017 तक खत्म हो जाएगा और इसी के मद्देनजर BSNL ने सैटेलाइट कम्युनिकेशन की जानी-मानी कंपनी INMARSAT से समझौता करके सैटेलाइट मोबाइल सेवा देश में शुरू की है. BSNL की सैटेलाइट मोबाइल सेवा के लिए एक बड़ी छतरी गाजियाबाद में लगाई गई है.

Advertisement

रिकॉर्ड हो सकेगी बातचीत
खास बात यह है इस सेवा में जियो फेंसिंग भी की गई है. इसका मतलब यह हुआ कि BSNL के द्वारा दिया गया फोन देश के बाहर काम नहीं करेगा. इसके अलावा इन मोबाइल पर हो रही बातचीत को BSNL रिकॉर्ड कर सकेगी और जरूरत पड़ने पर सुरक्षा एजेंसियों को इसका डाटा उपलब्ध कराया जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement