Advertisement

BSNL ने पेश किए ये दो धांसू ऑफर्स, ग्राहकों को होगा फायदा

BSNL ने पूरे भारत के लिए 19 रुपये और 8 रुपये के दो नए रेट कटर प्लान्स पेश किए हैं. इन रेट कटर्स के जरिए डिस्काउंट कीमत के साथ वॉयस कॉल का ऑफर मिलेगा. कंपनी ने जानकारी दी कि ये प्लान्स 4 सितंबर से प्रभावी होंगे.

BSNL ने लॉन्च किया ये प्लान BSNL ने लॉन्च किया ये प्लान
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

BSNL ने पूरे भारत के लिए 19 रुपये और 8 रुपये के दो नए रेट कटर प्लान्स पेश किए हैं. इन रेट कटर्स के जरिए डिस्काउंट कीमत के साथ वॉयस कॉल का ऑफर मिलेगा. कंपनी ने जानकारी दी कि ये प्लान्स 4 सितंबर से प्रभावी होंगे.

नए 19 रुपये वाले प्लान से ग्राहक ऑन नेट कॉल 15 पैसे/मिनट की दर से और ऑफ नेट कॉल 35 पैसे/मिनट की दर से कर पाएंगे. वहीं 8 रुपये वाले प्लान में भी ग्राहकों को यही सुविधा मिलेगी लेकिन दोनों प्लान की वैलिडिटी अलग-अलग होगी. जहां 19 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की होगी वहीं 8 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी दी जाएगी.

Advertisement

जैसा कि पहले ही बताया गया ये प्लान पैन-इंडिया के लिए लॉन्च किया गया है, यानी ये BSNL ऑपरेट होने वाले हर सर्किल के लिए वैलिड है. ध्यान रहे ये प्लान BSNL के केवल प्री-पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है.

इसके अलावा सूत्रों की मानें तो BSNL जल्द ही एक नए 429 रुपये वाले के साथ बाजार में दस्तक देने वाला है. इसमें कंपनी 90 दिनों के लिए 1GB प्रतिदिन डेटा के साथ बिना किसी लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉल मुहैया कराएगी. माना जा सकता है रि ये ऑफर जियो और एयरटेल से प्रतिस्पर्धा के बीच उतारा जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement