Advertisement

कांशीराम की बहन बोलीं- केजरीवाल का स्वागत करेंगे, लेकिन मायावती हमारी दुश्मन नंबर 1

19 साल पहले बीएसपी प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने मेंटर कांशी राम के नाना के गांव में उनके स्मारक की स्थापना की. लेकिन खुद मायावती को वहां आने की इजाजत नहीं है जबकि जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वहां स्वागत किया जाएगा.

कांशीराम की बहन स्वर्ण कौर कांशीराम की बहन स्वर्ण कौर
मोनिका शर्मा
  • रोपड़,
  • 09 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

19 साल पहले बीएसपी प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने मेंटर कांशी राम के नाना के गांव पीरथीपुर बंगा में उनके स्मारक की स्थापना की. लेकिन अब कांशी राम की बहन स्वर्ण कौर ही उन्हें वहां आने नहीं देतीं.

स्मारक की देखरेख कर रही स्वर्ण कौर 15 मार्च को अपने भाई की 82वीं सालगिरह पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का स्वागत करेंगी. इसी दिन मायावती इस गांव से करीब 50 किलोमीटर दूर नवां शहर में एक रैली को संबोधित करेंगी.

Advertisement

2017 में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में करीब 32 फीसदी दलित जनसंख्या पर राजनीतिक दल फोकस कर रहे हैं.

दुश्मन है मायावती
स्वर्ण (70) ने कहा, 'मायावती हमारी दुश्मन नंबर वन हैं. उन्होंने मेरे भाई को जीवन के आखिरी समय में बंदी बनाकर मार डाला और परिवार को उनसे नहीं मिलने दिया. मेरी बुजुर्ग मां भी कांशी से एक साल पहले बेटे के वियोग में मर गई. वो इस गांव में आने के लिए पुल पार करने की भी हिम्मत नहीं जुटा सकीं. लेकिन हम केजरीवाल का स्वागत करेंगे.'

राजनीति में नहीं आएंगी स्वर्ण कौर
बाबू कांशी राम चैरिटेबल फाउंडेशन की अध्यक्ष स्वर्ण कौर ने कहा कि फिलहाल आम आदमी पार्टी में शामिल होने का उनका कोई विचार नहीं है. स्वर्ण ने कहा, 'मैं किसी राजनीतिक पार्टी में नहीं जाऊंगी. ये मेरे भाई का अपमान होगा, जिसने दलितों के लिए आंदोलन चलाने के लिए सब कुछ त्याग दिया, जिसने बाद में बीएसपी की शक्ल ली. जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक किसी पार्टी में नहीं जाऊंगी. लेकिन बीएसपी को सपोर्ट भी नहीं करूंगी क्योंकि उसे मायावती ने लूट लिया है.'

Advertisement

दलित के लिए लड़ने वाली पार्टी को सपोर्ट
हालांकि स्वर्ण कौर ने कहा कि उनका परिवार दलितों के हित के लिए काम करने वाली पार्टी को विधानसभा चुनाव में सपोर्ट करेगा. उन्होंने कहा, 'हम लोगों से उस पार्टी को सपोर्ट करने के लिए कहेंगे जो दलितों का ख्याल रखे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement