Advertisement

बनारसः बसपा नेता की गोली मारकर हत्या

वाराणसी में बहुजन समाज पार्टी के एक नेता की अज्ञात बदमाशों ने गोलीमार हत्या कर दी. यह वारदात तब हुई जब बसपा नेता अपने घर के लॉन में बैठे थे. बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे.

बसपा नेता रामबिहारी की हत्या के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है बसपा नेता रामबिहारी की हत्या के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है
परवेज़ सागर
  • बनारस,
  • 04 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

वाराणसी में बहुजन समाज पार्टी के एक नेता की अज्ञात बदमाशों ने गोलीमार हत्या कर दी. यह वारदात तब हुई जब बसपा नेता अपने घर के लॉन में बैठे थे. बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे.

वारदात बनारस के चौबेपुर थाना क्षेत्र की है. यहां बसपा नेता रामबिहारी चौबे श्रीकंठपुर में अपने परिवार के साथ रहते थे. शुक्रवार को रामबिहारी अपने घर के लॉन में बैठे थे. तभी वहां अज्ञात बाइकसवार बदमाश पहुंचे और उन्होंने रामबिहारी को सिर में गोली मार दी.

वारदात के बाद हमलावर हाथों में बंदूक लहराते हुए मौके से फरार हो गए. परिजन रामबिहारी को लेकर अस्पताल गए जहां से उन्हें डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. मगर वहां पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

दिन दहाड़े हुए इस हत्याकांड से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि मृतक बसपा नेता रामबिहारी माफिया गैंगेस्टर ब्रजेश सिंह के करीबी थे. वे रेलवे की ठेकेदारी भी करते थे. इससे पहले रामबिहारी बसपा के टिकट पर सकलडीहा से सुशील सिंह के खिलाफ 2012 का विधान सभा चुनाव भी लड़े थे.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम बनाई गई हैं. जिले में नाकेबंदी कर हत्यारों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement