Advertisement

BSP में बगावत, मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाकर स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने छोड़ी पार्टी

पूर्वांचल से बसपा के बड़े चेहरे के तौर पर मौर्य की पहचान थी. 2009 में पडरौना विधानसभा के लिए हुए एक उपचुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने मौर्य को पार्टी का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया.

स्वामी प्रसाद मौर्य स्वामी प्रसाद मौर्य
स्‍वपनल सोनल/अनूप श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 22 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

बीएसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है. मौर्य ने मायावती पर टिकटों की बोली लगाने का आरोप लगाते हुए पार्टी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. मौर्य ने कहा कि बीएसपी सुप्रीमो कांशीराम और अंबेडकर से रास्ते भटक गई हैं. मौर्य ने कहा, 'मायावती दलित नहीं, दौलत की बेटी है. मायावती ने पिछले चुनाव से सबक नहीं लिया.'

Advertisement

मायावती ने दी सफाई
मौर्य के आरोपों पर मायावती ने भी सफाई दी. उन्होंने कहा, 'मौर्य को परिवारवाद का मोह है. मैंने उनके बेटे-बेटी को टिकट नहीं दिया.' मायावती ने यह भी दावा किया कि वो मौर्य को पार्टी से निकालने ही वाली थीं. उन्होंने कहा कि मौर्य पहले भी मुलायम के साथ रह चुके हैं.

पूर्वांचल में बसपा का बड़ा चेहरा थे मौर्य
पूर्वांचल से बीएसपी के बड़े चेहरे के तौर पर मौर्य की पहचान थी. 2009 में पडरौना विधानसभा के लिए हुए एक उपचुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने मौर्य को पार्टी का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया. उस चुनाव में मौर्य ने केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह की मां को हराकर सबको चौंका दिया था. इस जीत के साथ मौर्य ने 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के आरपीएन सिंह के हाथों मिली शिकस्त का बदला भी ले लिया था.

Advertisement

सपा के कुनबे में भी संग्राम!
मायावती के सबसे करीबी लोगों में से एक मौर्य के विधानसभा चुनाव से ऐन पहले पार्टी छोड़ने से यूपी का सियासी पारा चढ़ गया है. मौर्य यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं. दूसरी ओर, मंगलवार को पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के सपा में विलय को लेकर मुलायम सिंह के कुनबे में घमासान मचा हुआ है.

मायावती ने दी सफाई मौर्य के आरोपों पर मायावती ने भी सफाई दी. उन्होंने कहा, 'मौर्य को परिवारवाद का मोह है. मैंने उनके बेटे-बेटी को टिकट नहीं दिया.' मायावती ने यह भी दावा किया कि वो मौर्य को पार्टी से निकालने ही वाली थीं. उन्होंने कहा कि मौर्य पहले भी मुलायम के साथ रह चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement