Advertisement

मंच पर भिड़े RLD और BSP विधायक, मारपीट की नौबत

बागपत जनपद में उस समय एक अलग ही राजनीतिक रंग देखने को मिला, जब एक मीटिंग के दौरान मंच पर आसीन दो विधायक आपस में भि‍ड़ गए. बात इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट तक जा पहुंची, लेकिन इतने में मंच पर मौजूद एक अन्य विधायक ने मोर्चा संभाला और दोनों माननीय को शांत किया.

बीएसपी विधायक लोकेश दीक्षित (बाएं) और आरएलडी एमएलए वीरपाल राठी बीएसपी विधायक लोकेश दीक्षित (बाएं) और आरएलडी एमएलए वीरपाल राठी
aajtak.in
  • बागपत,
  • 29 जून 2015,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

बागपत जनपद में उस समय एक अलग ही राजनीतिक रंग देखने को मिला, जब एक मीटिंग के दौरान मंच पर आसीन दो विधायक आपस में भि‍ड़ गए. बात इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट तक जा पहुंची, लेकिन इतने में मंच पर मौजूद एक अन्य विधायक ने मोर्चा संभाला और दोनों माननीय को शांत किया.

दरअसल, दिल्ली में कथित पुलिस मुठभेड़ में मारे गए मनोज वशिष्ठ को इंसाफ दिलाने के लिए मनोज वशिष्ठ न्याय संघर्ष समिति ने रविवार देर शाम बागपत में सर्व समाज की बैठक बुलाई थी. इसमें बीएसपी के नेता और बड़ौत से विधायक लोकेश दीक्षित और आरएलडी नेता व छपरौली से विधायक वीरपाल राठी भी पहुंचे थे. मंच पर बीएसपी विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि धरना-प्रदर्शन बहुत हो चुका, अब बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया जाए. आंदोलन को लेकर सहमति भी बनी, लेकिन आंदोलन की शुरुआत को लेकर असहमति विवाद का कारण बनी.

Advertisement

माइक को लेकर हुआ झगड़ा
जानकारी के मुताबिक, आंदोलन के समय से असहमत आरएलडी विधायक वीरपाल राठी ने मंच पर जाकर संचालक से माइक छीन लिया. बीएसपी विधायक लोकेश दीक्षि‍त ने इसका विरोध किया. आम समझाइश से शुरू हुई बात, शोरगुल में तब्दील हो गई और देखते ही देखते दोनों विधायकों ने एक-दूसरे के गिरेबान पर हाथ डाल दिया. माइक के लिए दोनों के बीच ऐसी छीनाझपटी हुई कि एमएलसी मुकुल उपाध्याय को बीच बचाव के लिए मंच पर जाना पड़ा.

मामला तब शांत हुआ जब आरएलडी विधायक वीरपाल राठी बैठक छोड़कर चले गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement