Advertisement

बीएसपी के राष्ट्रीय सचिव ने भी छोड़ी पार्टी, कहा- मायावती ने पार्टी को परचून की दुकान बना दिया

स्वामी प्रसाद मौर्या के बीएसपी छोड़ने के बाद पार्टी में भगदड़ की स्थिति बन गई है. रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और कई प्रदेशों के प्रभारी रहे पार्टी के राष्ट्रीय सचिव परमदेव यादव ने फैजाबाद में पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया.

भगवान के बाद खुद को ही मानती हैं मायावती भगवान के बाद खुद को ही मानती हैं मायावती
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 10 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

स्वामी प्रसाद मौर्या के बीएसपी छोड़ने के बाद पार्टी में भगदड़ की स्थिति बन गई है. रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और कई प्रदेशों के प्रभारी रहे पार्टी के राष्ट्रीय सचिव परमदेव यादव ने फैजाबाद में पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया. साथ ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर गंभीर आरोप लगाए.

बीएसपी में पैसे से मिलता है पद
परमदेव यादव ने कहा कि बीएसपी परचून की दुकान बन गई है, इस पार्टी में पद रुपये से बिकता है. पैसा दीजिए और पद लीजिए. इस पार्टी में मनी माफिया और कलेक्शन अमीन की जरूरत है. यही नहीं मायावती से मिलने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं.

Advertisement

भगवान के बाद खुद को ही मानती हैं मायावती
परमदेव यादव ने मायावती पर व्यक्तिगत रूप से आरोप लगते हुए कहा कि वह खुद को भगवान के बाद दूसरे नंबर पर मानती हैं. परमदेव यादव बीएसपी के पुराने नेता हैं और पश्चिम बंगाल और झारखंड प्रदेश के प्रभारी भी रह चुके हैं.

पार्टी छोड़ने वाले सारे नेताओं का एक जैसा आरोप
इससे पहले पार्टी के बड़े नेता आर.के चौधरी ने भी मायावती पर यही आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ी थी. बीएसपी में एक के बाद एक नेता पार्टी को अलविदा कह रहे हैं. मायावती पर सभी का आरोप एक ही है कि वो टिकट के लिए पैसे लेती है.

पैसे लेकर मानवतावादी मूवमेंट बढ़ाने का दावा
बीएसपी ने अपने को ऑर्डिनेटरों के साथ की गई समीक्षा बैठक में के बाद बकायदा प्रेस रिलीज जारी कर कहा कहा कि पार्टी थोड़े-थोड़े आर्थिक सहयोग से अपने मानवतावादी मूवमेंट को बढ़ा रही है. इसके साथ ही लेने वाला बहुजन समाज अब देने वाला बना गया है.

Advertisement

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं परमदेव
बीएसपी ने कहा कि पार्टी को नोट छापने वाली मशीन कह बीजेपी अपनी जातिवादी मानसिकता का परिचय दे रही है. बहरहाल परमदेव यादव ने बीजेपी में शामिल होने के संकत दिए हैं. सोमवार को वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य से मिल सकते हैं.

(फैजाबाद से बनबीर सिंह के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement