Advertisement

बीजेपी का आरोप, घोटालेबाजों को संरक्षण दे रही है नीतीश सरकार

लालू यादव ने कहा था कि वह रामाशीष सिंह नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानते हैं और ऐसे में मोदी ने सवाल उठाया कि अगर ऐसा है तो रामाशीष सिंह चारा घोटाला मामला में लालू यादव के जमानतदार कैसे बने थे.

मामले की एसआईटी जांच कराने की मांग मामले की एसआईटी जांच कराने की मांग
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 12 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:48 AM IST

बिहार कर्मचारी चयन आयोग घोटाले को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार में लालू-राबड़ी राज के सारे अपराधी और घोटालेबाज मांद से निकल आए हैं. साथ ही सत्ता के संरक्षण में फिर से अपराध और घोटालों को अंजाम देने में लगे हुए हैं.

भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग के एक आरोपी रामाशीष सिंह से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के संबंध हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए मोदी ने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह रामाशीष सिंह और लालू प्रसाद के संबंधों की जांच एसआइटी से करवानी चाहिए.

Advertisement

गौरतलब है कि इस शुक्रवार को लालू यादव ने कहा था कि वह रामाशीष सिंह नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानते हैं और ऐसे में मोदी ने सवाल उठाया कि अगर ऐसा है तो रामाशीष सिंह चारा घोटाला मामला में लालू यादव के जमानतदार कैसे बने थे.

टॉपर्स घोटाले के मास्टरमाइंड बच्चा राय का भी लालू प्रसाद यादव से संबंध था लेकिन इसके बावजूद लालू इस बात से इनकार करते रहे जबकि बच्चा राय चुनावी सभाओं में लालू के साथ साथ दिखा था. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कर्मचारी चयन आयोग घोटाले में शामिल सभी अधिकारियों को नीतीश कुमार और लालू प्रसाद का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement