Advertisement

वाट्सएप पर लीक हुआ बीटीसी का पर्चा

उत्तर प्रदेश में बीटीसी (बेसिक टीचर सर्टिफिकेट) के पहले सेमेस्टर का हिंदी विषय का पेपर लीक हो गया है. परीक्षा शुरू होने के पहले ही हिंदी के पर्चे के अलावा संस्कृत और कंप्‍यूटर का पेपर वाट्स एप पर वायरल हो चुका था.

बीटीसी पेपर लीक बीटीसी पेपर लीक

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. इस बार बीटीसी (बेसिक टीचर सर्टिफिकेट) के पहले सेमेस्टर का हिंदी विषय का पेपर आउट हो गया. परीक्षा शुरू होने के पहले ही हिंदी के पर्चे के अलावा संस्कृत और कंप्‍यूटर के पेपर भी वाट्सएप पर वायरल हो चुके थे.

पेपर सीरियल के साथ सभी सवाल भी हूबहू मैच कर गए. इस परीक्षा का संस्कृत का पेपर आज ही 12 से 1 और कंप्‍यूटर का पेपर 2 से 3 बजे होना था. इन दोनों विषयों के पर्चे भी हमारे पास मौजूद हैं.

Advertisement

इस परीक्षा में प्रदेश के 124 केंद्रों पर लगभग 46 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. यह एग्‍जाम परीक्षा नियामक प्राधिकारी, इलाहबाद के द्वारा आयोजित कराई जाती है. परीक्षा की शुरुआत 22 अप्रैल से शुरू हुई थी और सोमवार को परीक्षा का य‍ह आखिरी पेपर था.

बीटीसी ट्रेनिंग के बाद अभ्यर्थी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्त होते हैं. छात्र इस पेपर लीक मामले से काफी नाराज है और चिंतित भी हैं.

इस सम्बंध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी से फोन पर बात करने पर कहा गया कि इसकी जांच कराई जा रही है और अगर सच्चाई पाई जाती है तो पेपर निरस्त भी किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement