Advertisement

फिल्‍म 'बुड्ढा इन ए ट्रैफिक जाम' का पोस्टर रिलीज

समाजवाद और पूंजीवाद के टकराव और विसंगतियों को दिखाती फिल्म आ रही है, जिसका नाम है ‘बुड्ढा इन ए ट्रैफिक जाम’. इस फिल्म में लीड रोल में हैं अनुपम खेर और अरुणोदय सिंह.

Film Buddha in a Traffic Jam Film Buddha in a Traffic Jam
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

समाजवाद और पूंजीवाद के टकराव और विसंगतियों को दिखाती फिल्म आ रही है, जिसका नाम है ‘बुड्ढा इन ए ट्रैफिक जाम’. इस फिल्म में लीड रोल में हैं अनुपम खेर और अरुणोदय सिंह.

फिल्म के पोस्टर से समझ आ रहा है कि जहां एक ओर अनुपम खेर समाजवादी सुर बिखेरते किरदार में नजर आएंगे. वही अरुणोदय आज के पूंजीवादी दौर की नुमाइंदगी करेंगे, जो रफ्तार में सब कुछ हासिल कर लेना चाहता है. भले ही उसके लिए मूल्यों को तिलांजलि देनी पड़े.

Advertisement

फिल्म में इन दोनों के अलावा माही गिल, आंचल द्विवेदी और पल्लवी जोशी भी नजर आएंगी. फिल्म को डायरेक्ट किया है विवेक अग्निहोत्री ने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement