
वित्त मंत्री अरुण जेटली 1 फरवरी को लगातार अपना 5वां बजट पेश करेंगे. जब से भाजपा की सरकार सत्ता में आई है, तब से भले ही दूसरे कई मंत्रियों के मंत्रालय व विभाग बदले हैं, लेकिन अरुण जेटली वित्त मंत्री के पद पर बने हुए हैं. इसके साथ ही जेटली उन वित्त मंत्रियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा बजट पेश किए हैं. हालांकि इसमें वह नंबर वन नहीं है.
इनके नाम है सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड फिलहाल तत्कालीन प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के नाम पर है. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कुल 10 बजट पेश किए थे. मोरारजी देसाई ने देश के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के अलावा गृह मंत्री का पदभार भी संभाला है.
दूसरे नंबर पर चिदंबरम
सबसे ज्यादा बजट पेश करने के मामले में दूसरे नंबर पर पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम हैं. उन्होंने कुल 8 बजट पेश किए थे. कांग्रेसी नेता पी. चिदंबरम कॉरपोरेट वकील भी हैं. यूपीए सरकार में चिदंबरम ने मई, 2004 से वित्त मंत्री का पदभार संभाला था. हालांकि उन्होंने नवंबर 2008 में गृह मंत्री का पदभार भी संभाला था. इसके बाद वह 2012 में फिर वित्त मंत्री के तौर पर लौटे थे.
इन्होंने 7-7 बजट पेश किए
पी. चिदंबरम के बाद सबसे ज्यादा बजट पेश करने के मामले में भारत के पूर्व वित्त मंत्री और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शामिल हैं. इन्होंने 7 बजट पेश किए थे. इनके अलावा यशवंत सिन्हा, वाईबी चव्हाण और सीडी देशमुख ने भी 7-7 बजट पेश किए.
बता दें कि पहले भारत का बजट शाम को पेश किया जाता था. इस परंपरा को बदलने वाले वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा थे. उन्होंने शाम का समय बदलकर सुबह 11 बजे कर दिया था. उसके बाद से बजट हमेशा सुबह 11 बजे पेश किया जाता है.