Advertisement

Social: राष्ट्रपति-पीएम की सैलरी बढ़ी और कहा- गरीबों का बजट!

ट्विटर पर ‏@ajaishukla ने लिखा कि वित्त मंत्री ने मिलिट्री को शुक्रिया कहा, लेकिन उनके बजट के लिए कोई शब्द नहीं कहा. जो लोग मिलिट्री में खर्च बढ़ाने के लिए उम्मीद कर रहे थे उनके लिए बुरा है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से आखिरी पूर्ण बजट केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेश कर दिया गया है. बजट पर सोशल मीडिया पर सैकड़ों लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए जानते हैं कुछ खास रुझान....

ट्विटर पर ‏@ajaishukla ने लिखा कि वित्त मंत्री ने मिलिट्री को शुक्रिया कहा, लेकिन उनके बजट के लिए कोई शब्द नहीं कहा. जो लोग मिलिट्री में खर्च बढ़ाने के लिए उम्मीद कर रहे थे उनके लिए बुरा है.

Advertisement

बजट 2018: समझें बजट की खास बातें और उनका आप पर असर

@sukhi88 लिखते हैं कि बीजेपी को समर्थन देने वाले मिड्ल क्लास को अरुण जेटली ने 'पकौड़ा' दिया है! @shivank_agarwal लिखते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी को खत्म करने की बात कही गई है, लेकिन इससे टेक्नोलॉजी को ब्लॉक करने को बढ़ावा मिलेगा. इससे लोग क्रिप्टोकरेंसी के लिए नए रास्ते खोजने लगेंगे.

चुनावी बजट, वक्त से पहले होगा चुनाव?

@paranjoygt कहते हैं कि बजट का पहला घंटा बताता है कि मोदी सरकार अगले चुनाव की तैयारी कर रही है. वक्त से पहले भी चुनाव हो सकते हैं.

@umashankermedia ने कहा है कि राष्ट्रपति, पीएम, राज्यपाल से लेकर सांसद तक सबकी सैलरी बढ़ेगी और इस बजट का नाम दिया गया है गरीबों का बजट!

@Sanjeevdudhaiya लिखते हैं कि हेल्थ केयर के लिए बड़ा कदम है, सरकार की सराहना करता हूं. @abhileshjaiswal सहित कई लोगों ने काजू के सस्ते होने पर टिप्पणी की और लिखा- काजू खाइये, क्योंकि वो सस्ता हो गया है!

Advertisement

@kovaiDS ने ट्वीट किया कि पिछले 10 साल का सबसे खराब बजट!

राहुल राज ने ट्वीट किया- भारत के लिए खास दिन. 12 बजे तक देश के 80 फीसदी लोग बजट एक्सपर्ट और इकोनॉमिस्ट हो जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement