Advertisement

स्वच्छ भारत के लिए जेटली की 'गोबर धन' योजना, बांस मिशन पर भी जोर

जैसे की गोबर धन योजना और राष्ट्रीय बांस मिशन. सरकार ने ग्रामीण इलाकों और पूर्वोत्तर इलाकों को ध्यान में रख कर इन योजनाओं की शुरुआत की है.

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को आम बजट पेश किया. बजट में केंद्र सरकार ने पूरा ध्यान किसानों और ग्रामीण इलाकों पर रखा है. इस बीच सरकार ने कई नई योजनाओं की शुरुआत की है. जिसमें कुछ दिलचस्प भी है. जैसे की गोबर धन योजना और राष्ट्रीय बांस मिशन. सरकार ने ग्रामीण इलाकों और पूर्वोत्तर इलाकों को ध्यान में रख कर इन योजनाओं की शुरुआत की है.

Advertisement

क्या है गोबर धन योजना?

अरुण जेटली ने गुरुवार को गोबर धन योजना का शुभारंभ किया, जिसके तहत गोबर और ठोस अवशिष्ट को खाद और बायोईंधन में बदला जाएगा. जेटली ने कहा कि यह योजना सरकार की गांवों को खुले में शौच मुक्त करने और ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार लाने के प्रयास का हिस्सा है.

मंत्री ने कहा, गैलवेनाइजिंग ऑर्गेनिक बॉयो-एग्रो रिसोर्सेज धन (गोबर धन) के तहत "गोबर और खेतों के ठोस अवशिष्ट को खाद, बॉयो-गैस और बॉयो-सीएनजी में बदला जाएगा."

ये पढ़ें... BUDGET 2018 HIGHLIGHTS: जानें बजट की बड़ी बातें

इसके अलावा उन्होंने यह भी घोषणा की कि नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 187 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिससे अवसंरचना विकास, रिवर्स सरफेस क्लिनिंग, ग्रामीण स्वच्छता और अन्य कार्यक्रमों पर 16,713 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इनमें से 47 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और बाकी परियोजनाएं क्रियान्वयन के विभिन्न चरणों में है. उन्होंने कहा, "नदी किनारे के सभी 4,465 गंगा ग्रामों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया है."

Advertisement

राष्ट्रीय बांस मिशन

पूर्वोत्तर को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय बांस मिशन की शुरुआत की है. पूर्वोत्तर के राज्यों में बांस की खेती बड़े पैमाने पर होती है, अब सरकार ने इसे बढ़ावा देने का फैसला किया है. पूर्वोत्तर क्षेत्रीय विकास मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस मिशन के बारे में कहा कि राष्ट्रीय बांस मिशन और इसके लिए 2018-19 में 1,290 करोड़ रुपये के आवंटन का पूर्वोत्तर के लिए विशेष महत्व है. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 90 साल पुराने ‘भारतीय वन अधिनियम-1927’ को संशोधित करने का फैसला किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement