Advertisement

बजट 2018: स्कूलों की बेतहाशा फीस टैक्स फ्री क्यों नहीं, मिलेगा जवाब?

शिक्षा के नाम पर दी जा रही इस राहत के दायरे में महज फुल टाइम कोर्स आते है जहां फीस किसी मान्यता प्राप्त युनीवर्सिटी, कॉलेज, स्कूल या किसी अन्य शिक्षण संस्थान को दी गई है. इसके अलावा प्री नर्सरी, प्ले स्कूल और नर्सरी स्कूल के लिए दी गई फीस पर भी टैक्स में रियायत ली जा सकती है.

कब टैक्स फ्री होगी स्कूली शिक्षा कब टैक्स फ्री होगी स्कूली शिक्षा
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

इनकम टैक्स के मौजूदा नियमों के मुताबिक बच्चों की स्कूली शिक्षा पर किए गए खर्च पर करदाताओं को टैक्स में राहत का प्रावधान है. हालांकि टैक्स में राहत का यह प्रावधान इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80सी और 80ई के तहत दिया जाता है जहां बच्चों की वार्षिक ट्यूशन फीस को 1.50 लाख रुपये की टैक्स छूट की रकम में जोड़ा जा सकता है.

Advertisement

शिक्षा के नाम पर दी जा रही इस राहत के दायरे में महज फुल टाइम कोर्स आते है जहां फीस किसी मान्यता प्राप्त युनीवर्सिटी, कॉलेज, स्कूल या किसी अन्य शिक्षण संस्थान को दी गई है. इसके अलावा प्री नर्सरी, प्ले स्कूल और नर्सरी स्कूल के लिए दी गई फीस पर भी टैक्स में रियायत ली जा सकती है.

इसे पढ़ें: जानें बजट 2018 की स्पीच का शेयर बाजार पर पड़ेगा क्या असर!

इस राहत के बावजूद स्कूल फीस में ट्यूशन फीस के अलावा हॉस्टल, मेस, बुक्स एंड स्टेशनरी, स्कूल ड्रेस, ट्रांस्पोर्टेशन, लाइब्रेरी चार्ज, डोनेशन इत्यादि पर खर्च स्कूली शिक्षा पर वार्षिक खर्च का बड़ा हिस्सा हैं. इनकम टैक्स नियमों के मुताबिक प्राइवेट या होम ट्यूशन, कोचिंग इंस्टीट्यूट, पार्ट टाइम कोर्स या पत्राचार शिक्षा के लिए टैक्स मंा रिबेट का प्रावधान नहीं है. ये सभी खर्च पूरी तरह से टैक्स दायरे में हैं.

Advertisement

वहीं देश के बाहर ली जा रही शिक्षा में दिए गए ट्यूशन फीस पर भी टैक्स में राहत का प्रावधान नहीं है. खास बात है कि मौजूदा टैक्स नियम के तहत स्कूल फीस के नाम पर टैक्स में छूट सिर्फ बच्चे की फीस पर ली जा सकती है. यदि कोई कर दाता अपने पति अथवा पत्नी की शिक्षा के लिए फीस देता है या अन्य किसी आश्रित की फीस अदा करता है तो उसके लिए टैक्स से छूट का कोई प्रावधान मौजूद नहीं है.

इसे पढ़ें: क्या मोदी सरकार को 2019 में चुनौती देगा 100 रुपये लीटर वाला पेट्रोल?

आगामी बजट में केन्द्र सरकार स्कूली शिक्षा को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में अहम फैसले ले सकती है. इसमें स्कूल पर होने वाले कई अहम खर्च को भी टैक्स के दायरे में शामिल किया जा सकता है अथवा पूरी तरह से स्कूली शिक्षा पर खर्च को टैक्स से बाहर भी किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement