Advertisement

बजट से पहले बाजार गिरा, निफ्टी 6, सेंसेक्स 100 अंक गिरकर खुला

कल बजट  पेश होने से पहले शेयर बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया है. बजट को लेकर निवेशक सतर्क हो गए हैं और इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है.

बजट से पहले बाजार में गिरावट बजट से पहले बाजार में गिरावट
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया है. बजट में घोषणाओं को लेकर निवेशक सतर्क हो गए हैं और इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है. मंगलवार को गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार बंद भी गिरावट के साथ हुआ. बुधवार को भी गिरावट का यह दौर बना हुआ है.

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है. बुधवार को निफ्टी ने 6 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत की. वहीं, सेंसेक्स ने भी 100 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत की है. हालांक‍ि शुरुआती कमजोरी के बाद बाजार संभलने लगा है.

फिलहाल निफ्टी 9 अंकों की बढ़त के साथ 11,040.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स में गिरावट कम हो गई है और फिलहाल यह 14 अंक की गिरावट के साथ 36,018.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

इकोनॉमिक सर्वे के बाद मंगलवार को भी बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. बजट से पहले इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की.

वैश्व‍िक बाजार से मिले कमजोर संकेतों और इकोनॉमिक सर्वे में अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर जताई गई चिंता से निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर हुआ. इसकी वजह से सुबह निफ्टी जहां 10 अंक गिरकर 11,121 के स्तर पर खुला. वहीं, सेंसेक्स ने भी 6 अंकों की कमजोर के साथ शुरुआत की.

Advertisement

मंगलवार को गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार बंद भी गिरावट के साथ हुआ. शेयर बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुआ. मंगलवार को सेंसेक्स जहां 250 अंक की गिरावट के साथ 36,033.73 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 81 अंकों की गिरावट देखने को मिली. निफ्टी 11,049.65 के स्तर पर बंद हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement