Advertisement

बजट डे के बाद बाजार में रौनक, दो दिन में निवेशकों ने कमाए 3.57 लाख करोड़

Share Market: बीते 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश हुआ. इस बजट के दिन सेंसेक्‍स 1000 अंक से अधिक लुढ़क गया जबकि निफ्टी 350 अंक से अधिक की गिरावट आई.

दो दिन में सेंसेक्‍स 1000 अंक मजबूत दो दिन में सेंसेक्‍स 1000 अंक मजबूत
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

  • सोमवार को सेंसेक्स 137 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था
  • मंगलवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 917 अंक मजबूत

आम बजट वाले दिन भारतीय शेयर बाजार की बड़ी गिरावट पर ब्रेक लग गया है. बजट वाले दिन के बाद लगातार दो कारोबारी दिन- सोमवार और मंगलवार को सेंसेक्‍स 1000 अंक से अधिक मजबूत हुआ है. वहीं निफ्टी में भी 300 अंक से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है.

Advertisement

सोमवार को सेंसेक्स 137 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी में भी 62 अंकों की तेजी आई है. वहीं मंगलवार को सेंसेक्‍स 917.07 अंक यानी 2.30 फीसदी मजबूत हुआ. इसी तरह निफ्टी में 272 अंकों की तेजी रही. मंगलवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 40,790 अंक जबकि निफ्टी 11,979.65 अंक पर रहा. 

दो दिन में 3.57 लाख करोड़ कमाई?

बजट के बाद दो दिन में बाजार की तेजी की वजह से निवेशकों ने 3.57 लाख करोड़ कमा लिए हैं. दरअसल, बजट के दिन शनिवार को मार्केट कैप 1,53,04,724.97 करोड़ रुपये पर था. जबकि मंगलवार को 1,56,61,769.40 करोड़ रुपये था. इस लिहाज से दो कारोबारी दिन में निवेशकों ने 3.57 लाख करोड़ की कमाई कर ली है.

क्‍या है तेजी की वजह?

चीन में कोरोना वायरस की वजह से कच्‍चे तेल की डिमांड में भारी गिरावट आई है. इन हालातों का असर भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजार पर मिला है. यही वजह है कि सेंसेक्‍स और निफ्टी में तेजी आई है. वहीं बजट के बाद जनवरी महीने में देश की विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग ) गतिविधियां आठ साल में सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं. इसकी वजह से उत्पादन और नौकरियों से जुड़ी गतिविधियों में भी सुधार हो रहा है. इसका फायदा भी शेयर बाजार को मिला है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- बजट के बाद मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर

बीएसई इंडेक्‍स का ये रहा हाल..

PNB को  492 करोड़ का शुद्ध घाटा

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 492.28 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. इस वजह से बैंक के शेयर 1.05 फीसदी लुढ़क कर बंद हुए. दरअसल, फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान बढ़ने से बैंक को घाटा हुआ है. एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 246.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

वहीं सितंबर तिमाही में बैंक को 507.05 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बैंक की कुल आय दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में 15,967.49 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में उसकी आय 14,854.24 करोड़ रुपये थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement