
देश का आम बजट शनिवार यानी 1 फरवरी को पेश होने वाला है. इससे पहले 31 जनवरी यानी आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में आर्थिक सर्वे पेश किया.सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 में GDP ग्रोथ रेट 6-6.5 फीसदी के बीच रहेगी.इस सर्वे रिपोर्ट से शेयर बाजार में कुछ खास उत्साह नहीं दिखा है.
- कारोबार के अंत में सेंसेक्स 190.33 अंक या 0.47 प्रतिशत के नुकसान से 40,723.49 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 41,154.49 अंक का उच्चस्तर छुआ. यह 40,671.01 अंक के निचले स्तर तक भी आया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.70 अंक या 0.61 प्रतिशत के नुकसान से 11,962.10 अंक पर आ गया.
इससे पहले दोपहर 1.30 के बाद सेंसेक्स 50 अंक तक लुढ़क गया तो वहीं निफ्टी भी सपाट चाल से चल रहा था. शुरुआती कारोबार में 200 अंक से तेजी के बाद सेंसेक्स ने दोपहर 11 बजे तक अपनी बढ़त गंवा दी. कुछ देर बार सेंसेक्स 200 अंक से अधिक लुढ़क कर 40 हजार 800 अंक के नीचे आ गया.
सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक 5.80 प्रतिशत टूटा. पावरग्रिड, एचसीएल टेक, टीसीएस, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी नुकसान में रहे. वहीं दूसरी ओर कोटक बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और टेक महिंद्रा के शेयर लाभ में रहे.
दरअसल, निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने ऐलान किया है कि वो प्रवर्तकों की बैंक में हिस्सेदारी घटाने के संदर्भ में मामला वापस लेगा. यहां बता दें कि कोटक बैंक ने इस मामले में आरबीआई के खिलाफ मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर किया है. आरबीआई ने बैंक से 31 दिसंबर तक प्रवर्तकों की हिस्सेदारी घटाकर 20 फीसदी और 31 मार्च, 2019 तक 15 फीसदी करने को कहा था.
ये भी पढ़ें- कब और कहां पेश होगा आर्थिक सर्वे, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
बजट हफ्ते में बाजार का हाल?
बजट हफ्ते में शेयर बाजार में निराशा का माहौल है. गुरुवार को सेंसेक्स करीब 285 अंकों की गिरावट के साथ 40,913.82 के स्तर पर रहा तो वहीं, निफ्टी भी 94 अंक टूटकर 12,035.80 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, बुधवार को सेंसेक्स 231.80 अंकों की तेजी के साथ 41,198.66 पर और निफ्टी 73.70 अंकों की तेजी के साथ 12,129.50 पर बंद हुआ. वहीं सप्ताह के शुरुआती दो कारोबारी दिन- सोमवार और मंगलवार को सेंसेक्स 645 अंक तक लुढ़का था. वहीं निफ्टी में करीब 194 अंक तक की गिरावट आई.