Advertisement

जब वेल में नारे लगा रहे सांसदों के लिए नरेश अग्रवाल ने मांगी कुर्सियां

बजट पर राज्यसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली जवाब देने वाले हैं. ऐसे में आज भी सदन में टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के सांसदों से जमकर हंगामा किया. इस दौरान कुछ सांसद वेल में आ गए और पोस्टर दिखाकर नारेबाजी करने लगे.

राज्यसभा की वेल में खड़े सांसद राज्यसभा की वेल में खड़े सांसद
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

संसद के बजट सत्र में इस बार टीडीपी सांसदों का हंगामा भी सुर्खियों में रहा. बजट की घोषणाओं के बाद से आंध्र प्रदेश के सांसद अपने राज्य की अनदेखी का आरोप लगाते हुए लगातार दोनों सदनों में हंगामा कर रहे हैं. शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही सांसदों के हंगामे के बाद 5 मार्च तक के लिए स्थगति कर दी गई.

बजट पर राज्यसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली जवाब देने वाले हैं. ऐसे में आज भी सदन में टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस के सांसदों से जमकर हंगामा किया. इस दौरान कुछ सांसद वेल में आ गए और पोस्टर दिखाकर नारेबाजी करने लगे. नारेबाजी देखकर आगे की पंक्ति में बैठे सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने विरोध कर रहे सांसदों के लिए कुर्सियों की मांग कर डाली.

Advertisement

आसन पर बैठे बासावाराज पाटिल सदन की कार्यवाही संचालित कर रहे थे. इसी दौरान नरेश अग्रवाल ने पीठासीन अध्यक्ष पाटिल से कहा कि आपने हंगामे के बीच बहस कराने की परंपरा बनाई है तो वेल में खड़े सदस्यों के लिए कुर्सियों रखवाकर नई परंपरा भी शुरू कर दीजिए. आंध्र प्रदेश के सांसद लोकसभा और राज्यसभा में पिछले 5-6 दिनों से लगातार वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं.

गुरुवार को वित्त मंत्री लोकसभा में आंध्र प्रदेश के सांसदों को आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही इसका सामाधान भी निकाला जाएगा. बावजूद इसके राज्यसभा में सांसदों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी जारी रखी.

बता दें कि टीडीपी केंद्र में एनडीए का सहयोगी घटक है. बावजूद इसके पार्टी ने केंद्र सरकार पर बजट में आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय का आरोप लगाया है. टीडीपी की मांग है कि उसे विशेष पैकेज दिया जाए क्योंकि तेलंगाना के अलग होने के बाद राज्य गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement