Advertisement

कांग्रेस के 7 सांसद पूरे सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित, स्पीकर की तरफ उछाले थे कागज

निलंबित होने वाले सांसदों में गौरव गोगोई, टीएन प्रतापन, राजमोहन उन्नीथन, मणिकम टैगोर, बेनी बेहन, डीन कुरीकोस, गुरजीत सिंह हैं. सभापति से पत्र छीनने पर सातों सांसदों पर कार्रवाई हुई है.

गौरव गोगोई समेत कांग्रेस के 7 सांसद निलंबित (फाइल फोटो) गौरव गोगोई समेत कांग्रेस के 7 सांसद निलंबित (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

  • गौरव गोगोई समेत कांग्रेस के 7 सांसद किए गए निलंबित
  • अधीर रंजन बोले- ये स्पीकर का नहीं, सरकार का फैसला

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण अब तक हंगामेदार रहा है. विपक्ष ने दिल्ली हिंसा को लेकर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया. लगातार हो रहे हंगामे के बाद गुरुवार को लोकसभा में कड़ी कार्रवाई हुई है. स्पीकर ने कांग्रेस के 7 सांसदों को लोकसभा से निलंबित कर दिया है. निलंबित होने वाले सांसदों में गौरव गोगोई का नाम भी शामिल है.

Advertisement

उस वक्त स्पीकर की कुर्सी पर मौजूद लोकसभा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सदन में आज जब मत संख्या 13 तथा 14 पर चर्चा की शुरुआत हुई तब कुछ सदस्यों ने सभा की कार्यवाही से संबंधित कागज अध्यक्ष पीठ से छीन लिए और उनको उछाला गया. संसदीय इतिहास में ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण आचरण संभवत: पहली बार हुआ है.

ये भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल बोले- सोनिया गांधी, राहुल गांधी की भी हो कोरोना की जांच

मीनाक्षी लेखी ने सांसदों के इस आचरण की निंदा की. निलंबित होने वाले सांसदों में गौरव गोगोई, टीएन प्रतापन, राजमोहन उन्नीथन, मणिकम टैगोर, बेनी बेहन, डीन कुरीकोस, गुरजीत सिंह हैं. कांग्रेस सांसदों के निलंबन पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये स्पीकर का फैसला नहीं है. ये सरकार का फैसला है. हम झुकेंगे नहीं. सरकार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ पूरा विपक्ष एकसाथ है.

Advertisement

वेंकैया नायडू भी नाराज

लोकसभा की तरह गुरुवार को राज्यसभा में हंगामा हुआ. राज्यसभा में कोरोना वायरस पर चर्चा के दौरान विपक्ष लगातार नारेबाजी करता रहा. विपक्ष के हंगामे से सभापति वेंकैया नायडू नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि ये ऊपरी सदन है बाजार नहीं है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस का खौफ, MP नवनीत राणा ने मास्क लगाकर ही लोकसभा में रखी बात

उन्होंने ये भी कहा कि जो भी सांसद सदन में मौजूद हैं और मुद्दे पर नहीं बोल रहे हैं, उन्हें आगे भी सत्र में बोलने नहीं दिया जाएगा. जब विपक्ष के कुछ सदस्यों ने नारेबाजी और तेज की तो सभापति ने कहा कि मुझे क्या करना है आप मुझे नहीं बता सकते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement