Advertisement

धक्का-मुक्की की घटना से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला दुखी, सदन में नहीं पहुंचे

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला सांसदों के व्यवहार से दुखी हैं. ओम बिड़ला मंगलवार शाम सदन में हुई घटना से व्यथित हैं. कल सदन में एक महिला सांसद के साथ धक्का-मुक्की हुई थी.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (फाइल फोटो) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

  • लोकसभा में सांसदों के व्यवहार से ओम बिड़ला दुखी
  • बुधवार को भी संसद के दोनों सदन में हुआ हंगामा

लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला सदन में सांसदों के व्यवहार से दुखी हैं. बुधवार को संसद के बजट सत्र की कार्यवाही में ओम बिड़ला सदन नहीं पहुंचे, वो अपने चैंबर में ही रहे. ओम बिड़ला की जगह पीठासीन सभापति किरीट सोलंकी ने कार्यवाही का संचालन किया.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, ओम बिड़ला मंगलवार शाम सदन में हुई घटना से व्यथित हैं. कल एक महिला सांसद के साथ धक्का-मुक्की हुई थी. मंगलवार को कार्यवाही से पहले स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. सभी पार्टियों के नेताओं की बैठक में तय हुआ था कि सांसद एक-दूसरे की तरफ नहीं जाएंगे.

कांग्रेस सांसद का मारपीट का आरोप

इससे पहले सोमवार को कांग्रेस की सांसद राम्या हरिदास ने बीजेपी सांसद पर गंभीर आरोप लगाए थे. राम्या हरिदास ने कहा कि सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान जसकौर मीणा ने उनके साथ मारपीट की. जसकौर मीणा बीजेपी की सांसद हैं. सांसद राम्या हरिदास ने इसे लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को खत भी लिखा.

स्पीकर दे चुके हैं चेतावनी

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण अब तक हंगामेदार रहा है. विपक्ष के सांसद दिल्ली हिंसा को लेकर सरकार को घेर रहे हैं. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल के सांसद दिल्ली हिंसा पर तुरंत चर्चा चाहते हैं. वहीं, वे गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा भी मांग रहे हैं. सरकार दिल्ली हिंसा पर चर्चा करने के लिए तो तैयार है, लेकिन वह होली के बाद 11 मार्च को चर्चा चाहती है. सांसदों के हंगामे पर लोकसभा स्पीकर चेतावनी भी दे चुके हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- प्लेकार्ड के साथ वेल में आने पर ओम बिड़ला की चेतावनी

स्पीकर ने मंगलवार को सांसदों को वेल में नहीं आने की चेतावनी दी, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा करते हैं तो उन्हें पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे सांसदों को सदन में प्लेकार्ड और पोस्टर नहीं लाने देंगे.

हंगामे पर अधीर रंजन क्या बोले

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष के सांसद सदन में आंदोलन करते रहे. हमारी मांग है कि दिल्ली हिंसा पर सदन में चर्चा होनी चाहिए. चर्चा की जिम्मेदारी सरकार की है और वो इसको स्वीकार करे. अधीर रंजन ने कहा कि दिल्ली हिंसा के लिए जो लोग जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो.

ये भी पढ़ें- लोकसभा में भिड़े MP, रोकने के लिए स्मृति ने उठाया ये कदम

उन्होंने कहा कि सरकार होली के बाद चर्चा करना चाहती है. हमारा कहना यह है होली तक क्यों इंतजार किया जाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली की घटना को लेकर आज भी हमारा आंदोलन सदन में जारी रहा. जब तक चर्चा नहीं होगी, हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement