Advertisement

Twitter में मिला बग, कंपनी ने कहा सभी यूजर्स बदल लें पासवर्ड

अब आपके ट्विटर पासवर्ड को बदलने का समय है, क्योंकि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने एक बग मिलने के बाद अपने 33.6 करोड़ यूजर्स को ऐसा करने को कहा है. ये बग अपने इंटरनल सिस्टम में लोगों के पासवर्ड को स्टोर कर लेता है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

अब आपके ट्विटर पासवर्ड को बदलने का समय है, क्योंकि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने एक बग मिलने के बाद अपने 33.6 करोड़ यूजर्स को ऐसा करने को कहा है. ये बग अपने इंटरनल सिस्टम में लोगों के पासवर्ड को स्टोर कर लेता है.

ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि हाल ही उसने एक बग की पहचान की है, जो इंटरनेट लॉग में छिपे पासवर्ड को स्टोर कर लेता है. ट्विटर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर पराग अग्रवाल ने इसके लिए ट्विटर की तरफ से माफी मांगते हुए कहा, 'हमने बग को ठीक कर दिया है और हमारी जांच से पता चलता है कि किसी के द्वारा उल्लंघन या दुरुपयोग का कोई संकेत नहीं मिला है.'

Advertisement

फेसबुक इस्तेमाल करने के लिए देना पड़ सकता है पैसा!

उन्होंने कहा, 'सावधानी बरतते हुए हम आपसे यह गुजारिश करते हैं कि आप उन सभी जगह पर अपना पासवर्ड बदल दें, जहां आपने ट्विटर के पासवर्ड का इस्तेमाल किया है.'

ट्विटर अपने पासवर्ड को एक प्रक्रिया द्वारा छिपा देता है और असली पासवर्ड की जगह उसे कोडवर्ड में स्टोर करता है. लेकिन इस बग से ट्विटर के इंटरनल लॉग में रखे हुए इन पासवर्ड की पहचान उजागर हो गई है. 

(इनपुट-आईएएनएस)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement