Advertisement

फ्लैट मिलने में देरी हुई तो बिल्डर देगा हर महीने 20 हजार जुर्माना

फ्लैट की बुकिंग और फ्लैट मिलने में होने वाली देरी पर कड़ा कदम उठाते हुए राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग ने एक बड़ा फैसला सुनाया है जिसके तहत अब ग्राहको को बिल्डर से 20 हजार रुपये का हर्जाना मिलेगा.

आयोग ने बिल्डरों को सिखाया सबक, अब देना होगा हर्जाना आयोग ने बिल्डरों को सिखाया सबक, अब देना होगा हर्जाना
स्वाति गुप्ता
  • लखनऊ,
  • 25 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

फ्लैट खरीदने वालों के लिए एक राहत की खबर है. राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग ने एक बड़ा फैसला सुनाया है जिसके तहत बुकिंग के बाद अगर फ्लैट मिलने में देरी होती है तो आपको हर महीने 20 हजार रुपये का हर्जाना मिलेगा.

15-20 हजार का हर्जाना देंगे बिल्डर
आयोग का यह आदेश है कि बिल्डर को अब पार्श्वनाथ प्लेनेट रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में 175 स्वायर मीटर का फ्लैट बुक कराने वाले लोगों को हर महीने 15 हजार और बड़े फ्लैट बुक कराने वालों को हर महीने 20 हजार रुपये का हर्जाना देना होगा.

Advertisement

देरी के चलते ग्राहकों को परेशानी
आपको बता दें कि आयोग ने पार्श्वनाथ डिवेलेपर्स को यह आदेश दिया है कि उसके प्लैनेट नाम से चल रहे प्रोजेक्ट में हो रही देरी से ग्राहकों को जो परेशानी हो रही है उसके लिए ग्राहकों को हर्जाना दिया जाए. यह प्रोजेक्ट लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में चल रहा है.

54वें महीने से हर्जाने की रकम मिलेगी
आदेश के मुताबिक जिस दिन ग्राहक फ्लैट की बुकिंग कराएंगे यानी डील होने के 54वें महीने से हर्जाने की रकम मिलना शुरू हो जाएगी. दरअलस पार्श्वनाथ डिवेलेपर्स ने बताया था कि उसे लखनऊ डिवेलपमेंट अथॉरिटी के तरफ से सारे अप्रुवल मिल गए है लेकिन जब ग्राहक साइट पर पहुंचे तो काम रुका हुआ था. ऐसे में ये कड़ा कदम उठाया गया.

क्या है पूरा मामला
दलअसल लोगों ने 2006 में पार्श्वनाथ प्लेनेट रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में फ्लैट्स खरीदे थे. एग्रीमेंट के तहत ग्राहकों को 42 महीने के अंदर फ्लैट मिल जाना था लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इसके बाद सभी ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद आयोग ने आदेश सुनाया कि अब पार्श्वनाथ डिवेलपर्स को गोमतीनगर स्थित प्रोजेक्ट में देरी होने के लिए 20 हजार का जुर्माना देना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement