Advertisement

बिल्डर हत्या: रिटायर्ड सिपाही के साथ मुख्य शूटर गिरफ्तार

नवी मुम्बई के एक बिल्डर की वाशी में उसके कार्यालय के बाहर हत्या कर दिये जाने के सिलसिले में एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी और फरार चल रहे एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया.

भाषा
  • मुंबई,
  • 17 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

नवी मुम्बई के एक बिल्डर की वाशी में उसके कार्यालय के बाहर हत्या कर दिये जाने के सिलसिले में एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी और फरार चल रहे एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक शूटर वेंकटेश शेट्टियार को शनिवार गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्होंने बताया कि एक अन्य हमलावर वाजिद कुरैशी को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘कुरैशी ठाणे जिले में मुंब्रा के रहने वाला है.’ इससे पहले नवी मुम्बई पुलिस ने बताया था कि उन्होंने पूर्व मुठभेड़ विशेषज्ञ सैम्युअल अमोलिक को गिरफ्तार कर लिया है. वह तीन साल पहले सेवानिवृत्त हुआ था.

पचास वर्षीय बिल्डर सुनील कुमार लोहारिया पर कल उस समय हमला किया गया था जब वह नवी मुम्बई के वाशी में अपने कार्यालय के बाहर अपनी कार से बाहर निकल रहे थे. उनके शरीर पर पांच गोलियों और चाकू के घावों के निशान थे. बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी.

हमलावर निजी सुरक्षा गार्ड की वर्दी पहनकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. लोहारिया जब अपने कार्यालय की ओर बढ़े तो इनमें से एक ने नजदीक से उन्हें गोली मार दी. दूसरे ने उन पर चाकू से हमला किया.

इस हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन संभावित कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि शेट्टियार ने कथित रूप से खुलासा किया था कि अमोलिक हत्या का मास्टरमाइंड है और इसके बादे कुरैशी की गिरफ्तारी हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement