Advertisement

कश्‍मीरी गेट में इमारत की छत गिरी, तीन की मौत

कश्मीरी गेट के पंजा शरीफ इलाके में सोमवार सुबह एक इमारत का हिस्सा भरभरा का गिर गया, जिसकी चपेट में आने से दो बच्चों समेत एक महिला की मौत हो गई. एनसीडी ने मौत की पुष्टि की है.

इमारत की छत गिरी इमारत की छत गिरी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 अक्टूबर 2013,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

कश्मीरी गेट के पंजा शरीफ इलाके में सोमवार सुबह एक इमारत का हिस्सा भरभरा का गिर गया, जिसकी चपेट में आने से दो बच्चों समेत एक महिला की मौत हो गई. एनसीडी ने मौत की पुष्टि की है.

कमिश्नर ने इस हादसे पर जांच के आदेश दे दिए हैं. सिविल लाइंस जोन के इंचार्ज और एडिशनल कमिश्नर हादसे की वजहों पर कमिश्नर को रिपोर्ट सौंपेंगे. एमसीडी के मुताबिक इमारत बेहद पुरानी थी और इस इमारत में एक परिवार के चार सदस्य रह रहे थे, जिनमें एमसीडी दो ही मौतों की पुष्टी कर रही है. हालांकि खबर तीन मौतों की है.

Advertisement

नॉर्थ एमसीडी कमिश्नर ने कश्मीरी गेट इलाके में इमारत हादसे की जांच के आदेश दिए. सिविल लाइंस जोन के इंचार्ज और एडिशनल कमिश्नर हादसे की वजहों पर कमिश्नर को रिपोर्ट सौंपेंगे. एमसीडी के मुताबिक इमारत बेहद पुरानी और अंग्रेजों के जमाने की थी, जिसमें दो कमरे थे. इसमें से एक कमरे की छत ओर दीवार का कुछ हिस्सा सुबह ढह गया, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्य रह रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement