Advertisement

सालों पहले 'बुलबुल' की कहानी थी तैयार, एक कॉफी के बाद लिया इसे बनाने का फैसला

अनुष्का शर्मा की ये पांचवी फिल्म है जिसमें वे बतौर प्रोड्यूसर काम कर रही हैं. बुलबुल से पहले उन्होंने तीन थ‍िएट्र‍ि‍कल फिल्मों और एक वेब सीरीज पाताल लोक में प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है.

बुलबुल सीरीज सीन बुलबुल सीरीज सीन
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

इन दिनों अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म 'बुलबुल' चर्चा में है. इसे नेटफ्ल‍िक्स पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और लोग इससे एंटरटेनमेंट की काफी उम्मीद लगा रहे हैं. फिल्म को लेकर दिलचस्प बात ये है कि इसकी कहानी सालों पहले तैयार थी. लेक‍िन उस वक्त अनुष्का शर्मा के भाई और प्रोड्यूसर कर्नेश शर्मा फिल्म लाइन में नहीं थे. इस कारण कहानी सालों तक अटकी रही.

Advertisement

एक इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा, प्रोड्यूसर कर्नेश शर्मा और फिल्म बुलबुल की डायरेक्टर अन्व‍िता दत्त ने फिल्म से जुड़ी कई बातों से पर्दा हटाया. बातचीत के दौरान कर्नेश शर्मा ने बताया क‍ि जब वे नेवी में थे, तब अन्व‍िता दत्त ने उन्हें यह कहानी सुनाई थी. कर्नेश को इस तरह की कहान‍ियां पसंद हैं, तो उस वक्त उन्होंने ये सोचा था क‍ि कभी अगर वो प्रोडक्शन लाइन में आते हैं तो इसपर फिल्म बनाएंगे. फिर जब वे प्रोडक्शन लाइन में आए तो उन्होंने इस पर काम करने की सोची. 2015 में एनएच 10 फिल्म के बाद अन्व‍िता, अनुष्का और कर्नेश ने मुलाकात की. तीनों कॉफी पर मिले थे. और बस उसी वक्त उन्होंने इस कहानी को बनाने का फैसला कर लिया.

बता दें अनुष्का शर्मा की ये पांचवी फिल्म है जिसमें वे बतौर प्रोड्यूसर काम कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने 2015 में एनएच 10, 2017 में फिल्लौरी, 2018 में परी, 2020 में पाताल लोक में बतौर प्रोड्यूसर काम क‍िया है. पाताल लोक वेब सीरीज को छोड़कर अन्य सभी फिल्में थ‍िएट्र‍िकल रिलीज थी. लॉकडाउन के दौरान अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई पाताल लोक लोगों को काफी पसंद आई थी. कंट्रोवर्सी भी हुए लेक‍िन पॉपुलैरिटी भी उतनी मिली.

Advertisement

वहीं बात करें अनुष्का के नए प्रोडक्शन 'बुलबुल' की तो यह एक नेटफ्ल‍िक्स फिल्म है. लगभग 19वीं सदी के बंगाली बैकग्राउंड पर बने इस फिल्म के ट्रेलर में हॉरर की झलक दिखाई गई है. फिल्म में तृप्त‍ि डिमरी, पाओली दाम, राहुल बोस, अव‍िनाश तिवारी, परमब्रत चटोपाध्याय नजर आएंगे. यह 24 जून को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement