Advertisement

मेरठ से सर्राफ लापता, अपहरण की आशंका

यूपी के मेरठ शहर से एक सर्राफा व्यापारी के लापता हो जाने से पुलिस के होश उड़ गए हैं. इस मामले में पुलिस पर लापहवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं. हंगामे के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने हंगामे के बाद मामला दर्ज किया पुलिस ने हंगामे के बाद मामला दर्ज किया
परवेज़ सागर/BHASHA
  • मेरठ,
  • 16 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में एक सर्राफा व्यापारी के लापता हो जाने का मामला सामने आया है. लापता व्यापारी रविवार को किसी दावत में जाने की बात कहकर घर से निकाला था. व्यापारी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

मामला मेरठ के थाना देहली गेट इलाके का है. जहां मोहल्ला कानूनगोयान निवासी 47 वर्षीय वीरेन्द्र सिंह की नील की गली में जेवरात बनाने की दुकान है. वीरेन्द्र के पुत्र लवली ने पुलिस को बताया कि उसके पिता रविवार की दोपहर किसी दावत में जाने की बात कह कर गये थे.

Advertisement

जब शाम तक वह दुकान पर नहीं लौटे तो उन्हें फोन किया गया लेकिन मोबाइल फोन स्विच ऑफ था. काफी तलाशने के बाद परिजनों ने पुलिस को सर्राफ की गुमशुदगी की सूचना दी. सर्राफ के लापता हो जाने की खबर ने पुलिस के होश उड़ा दिए. परिजन व्यापारी के अपहरण की आशंका जता रहे हैं.

पुलिस ने मंगलवार को परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर सर्राफ की तलाश शुरु कर दी है. इस काम के लिए पुलिस की कई टीम बनाई गईं हैं.

उधर, इस मामले को लेकर मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. एसोसिएशन के मंत्री विजय आनंद के अनुसार घटना के बाद जब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी लेकिन पुलिस ने 24 घंटे बाद आने की बात कहते हुए तहरीर लेने से इंकार कर दिया था.

Advertisement

सर्राफ के मामले को लेकर सोमवार को व्यापारियों ने देहली गेट थाने में जाकर हंगामा किया था तब जाकर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया. थाना प्रभारी वीरेन्द्र यादव ने बताया कि सर्राफ के मोबाइल फोन की सीडीआर निकलवाकर उसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement