Advertisement

दिल्लीः बंटी-बबली ने पॉलिटेक्निक को लगाया लाखों का चूना

दिल्ली में बंटी और बबली की एक शातिर जोड़ी ने एक पॉलिटेक्निक संस्थान को लाखों रुपये का चूना लगा दिया. पोल खुल जाने से पहले ही दोनों मौके से फरार हो गए. यह पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया.

पुलिस अब इस शातिर जोड़ी की तलाश कर रही है पुलिस अब इस शातिर जोड़ी की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

दिल्ली में बंटी और बबली की एक शातिर जोड़ी ने एक पॉलिटेक्निक संस्थान को लाखों रुपये का चूना लगा दिया. पोल खुल जाने से पहले ही दोनों मौके से फरार हो गए. यह पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया.

मामला दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी का है. जहां गुरु ज्ञान सिंह पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट है. जिसके निदेशक ने बताया कि उन्होंने सतिंदर कौर नाम की एक लड़की को वहां नौकरी पर रखा था. लड़की को ऑफिस की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसी दौरान डायरेक्टर किसी काम से 3-4 दिन के लिए मुंबई चले गए.

Advertisement

उनके पीछे रोजाना वह लड़की अपने बॉयफ्रेंड को इंस्टिट्यूट में बुलाया और फीस के जितने भी रुपये वहां आए उसने वो रकम अपने बॉयफ्रेंड को दे दी. इससे पहले कि डायरेक्टर मुंबई से लौटकर आते लड़की वहां से फरार हो गई.

उसके बाद से लड़की के सभी नंबर बंद आने लगे. नौकरी के दौरान लड़की ने जो आधार कार्ड दिया था, उसमें कपूरथला पंजाब का एड्रेस था, लेकिन पुलिस को शक है कि वह पता भी फर्जी है. संस्थान में काम करने वाली दूसरी लड़कियों ने बताया कि सतिंदर कौर अपने केबिन में किसी को आने नहीं देती थी.

नौकरी से पहले उसने अपने बॉयफ्रेंड को अपना पति बताया था. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों का कोई अता पता नहीं है. यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह उस लड़की ने अपने दोस्त के साथ मिलकर संस्थान को लाखों रुपये की चपत लगाई.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने लड़की और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. लेकिन पुलिस अभी तक बंटी और बबली की शातिर जोड़ी का कोई सुराग नहीं लगा पाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement