Advertisement

बुराड़ी कांड: परिवार के पास था रहस्य से जुड़ी किताबों का संग्रह

दिल्ली पुलिस अब इस सिद्धांत पर गहराई से काम कर रही है कि भाटिया परिवार कुछ रहस्य की किताबों से मिले निर्देश के मुताबिक मोक्ष पाने की कोशिश कर रहा था.

कई एंगल से पुलिस कर रही मौतों की जांच कई एंगल से पुलिस कर रही मौतों की जांच
दिनेश अग्रहरि/चयनिका निगम
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

बुराड़ी में 11 मौतों पर अभी दिल्ली पुलिस को किसी तांत्रिक की भूमिका का प्रमाण नहीं मिला है, लेकिन रहस्य और तंत्र-मंत्र होने के कुछ संकेत जरूर मिले हैं. दिल्ली पुलिस अब इस सिद्धांत पर गहराई से काम कर रही है कि भाटिया परिवार कुछ रहस्य की किताबों से मिले निर्देश के मुताबिक मोक्ष पाने की कोशिश कर रहा था.

क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात की पुष्ट‍ि की है कि संत नगर स्थ‍ित इस मकान से कई आध्यात्मिक और धार्मिक पुस्तकें मिली हैं.

Advertisement

एडिशनल (डीसीपी) नॉर्थ विनीत कुमार ने बताया, 'मकान की तलाशी के दौरान हाथ से लिखे कई नोट बरामद हुए हैं, जिससे यह संकेत मिलते हैं कि पूरा परिवार निश्चित रूप से कुछ आध्यात्मिक और रहस्यवादी चीजों के अभ्यास में लगा था.'

विनीत कुमार ने बताया, 'संयोग से, इन नोट्स में बताए गए विवरण के मुताबिक ही मृतकों की आंखें और मुंह पर पट्टी बंधी हुई पाई गई.' इस बारे में कुछ तांत्रिकों ने मेल टुडे को बताया कि ऐसे दस्तूर को बढ़ावा देने वाली तमाम किताबें बाजार में मौजूद हैं.

यही नहीं, जांच के दौरान घटनास्थल से मिले कई मोबाइल फोन से भी रहस्य अभ्यास से जुड़े कई वीडियो पाए गए हैं. इन सभी फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन मोबाइल पर हाल में यूट्यूब और गूगल पर किस तरह के वीडियो सर्च किए गए थे.

Advertisement

(mailtoday.in से साभार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement