Advertisement

बुराड़ी मर्डर केस: मृतक युवती के परिवार से मिले कपिल मिश्रा

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को राजधानी को दहला देने वाले बुराड़ी हत्याकांड मामले की मृतक युवती के परिवार से मुलाकात की. दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सुरेंद्र नाम के युवक ने मंगलवार को सरेआम चाकू से लगातार 22 बार वार करके युवती की हत्या कर दी थी.

कपिल मिश्रा कपिल मिश्रा
सबा नाज़/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को राजधानी को दहला देने वाले बुराड़ी हत्याकांड मामले की मृतक युवती के परिवार से मुलाकात की. दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सुरेंद्र नाम के युवक ने मंगलवार को सरेआम चाकू से लगातार 22 बार वार करके युवती की हत्या कर दी थी.

कपिल मिश्रा ने बुधावार को मृतका के परिवार से मुलाकात की और दिल्ली सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मुलाकात के बाद कपिल ने ट्वीट करके कहा, 'जिस बिटिया की कल बुराड़ी में नृशंस हत्या हुई, अभी उनके परिवार से मिला. बिटिया जाते जाते कई सवाल छोड़ गई, पुलिस पर, समाज पर. एक वहशी दरिंदा मारता रहा और लोग देखते रहे. कई महीनों पहले से पुलिस को बताया जाता रहा कि खतरा है, धमकी है, पर कुछ नहीं हुआ. आखिर कब तक?'

Advertisement

कपिल इस मौके पर भी राजनीति करते नज़र आए और दिल्ली पुलिस को जमकर घेरा. ट्वीट करते हुए कपिल ने आगे लिखा कि 'जैसे आज तक हम निर्भया तक को न्याय नहीं दिला पाए, क्या इस मामले में भी हम बस तारीखें गिनते रह जाएंगे. सजा-ए-मौत से नीचे कुछ भी मिला तो अन्याय ही होगा.' दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाते हुए कपिल ने कहा कि 'कानून और पुलिस का डर ख़त्म हो चुका है. अपराध रोक नहीं पाते और सजा दिला नहीं पाते. आज इस बिटिया को न्याय नहीं तो कल कोई और बिटिया होगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement