Advertisement

दिनदहाड़े चाकू से 22 वार करके ली युवती की जान, दिल्ली पुलिस पर बरसे सिसोदिया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुराड़ी में 21 वर्षीय युवती की हत्या को लेकर मंगलवार को दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुराड़ी में 21 वर्षीय युवती की हत्या को लेकर मंगलवार को दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी के विधायकों के पीछे पड़ने की बजाय अपराध‍ियों को ठीक करे तो ज्यादा बेहतर होगा. इस युवती पर दिनदहाड़े एक शख्स ने 22 बार चाकू से हमला किया और आसपास के लोग मूकदर्शक बने इस घटना को देखते ही रहे.

Advertisement

अपराध‍ियों में पुलिस का कोई डर नहीं: सिसोदिया सिसोदिया ने कहा कि जब ये घटना हो रही थी तो कई लोग मूकदर्शक बन देख रहे थे. हमें सोचना चाहिए कि हमारा समाज कहां है और हम कहां खड़े हैं. उन्होंने एक बार फिर दिल्ली पुलिस को निशाने पर लिया और कहा कि अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं है. दिल्ली पुलिस तो AAP विधायकों के पीछे पड़ी है जबकि अपराधियों पर उसका नियंत्रण ही नहीं है.

केंद्र सरकार ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट
इस युवती को घटना के बाद ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. केंद्र सरकार ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, ‘हमने घटना पर दिल्ली पुलिस आयुक्त से एक रिपोर्ट मांगी है. जो भी हुआ वह बहुत दुखद है.’

Advertisement

आरोपी की हुई पहचान
आरोपी की पहचान सुरेंद्र सिंह के रूप में की गई है. उसने पीड़िता पर उस समय हमला किया, जब वह सुबह नौ बजे इलाके से गुजर रही थी. आरोपी सुरेंद्र सिंह ने लड़की को खींचा जिससे वह जमीन पर गिर गई. आरोपी ने उस पर लगातार वार किए. इस दौरान वहां से गुजरने वाले मोटरसाइकिल सवार एवं अन्य लोग तमाशबीन बने रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement