Advertisement

नवाज की पार्टी का बुरहान 'प्रेम', PoK में बच्चों को बांटा फोटो वाला बैग

आपको बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान का बुरहान वानी प्रेम दिख चुका है. बुरहान की बरसी पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने उसे श्रद्धांजलि दी थी.

पाक का बुरहान प्रेम पाक का बुरहान प्रेम
मोहित ग्रोवर
  • PoK,
  • 17 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

पाकिस्तान एक बार फिर जम्मू कश्मीर में मारे गए आतंकी बुरहान वानी के समर्थन में आया है. पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ग्रुप की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML) ने बुरहान वानी की फोटो वाले बैग बनवाए हैं. इन बैग्स को पार्टी की तरफ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के पंजाब में स्कूल बच्चों का बांटा जा रहा है.   

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान का बुरहान वानी प्रेम दिख चुका है. बुरहान की बरसी पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पाक सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने उसे श्रद्धांजलि दी थी. नवाज ने वानी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा था कि उसकी मौत ने कश्मीर घाटी में आजादी के आंदोलन में नई जान डाल दी है. शरीफ ने अपने संदेश में कहा था कि भारत निर्मम बल के जरिए लोगों की आवाज को नहीं दबा सकता.

बुरहान की बरसी पर पाक पीएम द्वारा दी गई श्रद्धांजलि पर भारत ने कठोर आपत्ति जताई थी. वानी का महिमा मंडन करने के लिए भारत ने पाकिस्तान की आलोचना की थी. भारत ने कहा है कि इस्लामाबाद द्वारा आतंकवाद को समर्थन और उसका पालन-पोषण करने की सभी ओर से निंदा करने की आवश्यकता है.

Advertisement

नवाज ने बताया था हीरो

नवाज शरीफ ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि जब तक कश्मीर का मसला हल नहीं होता, तब तक पाकिस्तान और भारत के बीच अमन कायम नहीं हो सकता. शरीफ ने संसद में बुरहान वानी का जिक्र किया और कहा कि कश्मीरियों के दिल में आजादी की तड़प है. शरीफ ने एक बार फिर बुरहान वानी को हीरो बताया था. नवाज ने कहा कि सियासी कश्मीरी कैदियों को रिहा किया जाए.

बता दें कि 8 जुलाई 2016 को बुरहान वानी सेना के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. बुरहान की मौत के बाद से घाटी में अशांति फैल गई थी. बुरहान की मौत के बाद घाटी में लगातार हिंसक घटनाएं हुईं थी. अलग-अलग हिंसक घटनाओं में दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement