Advertisement

डौंडिया खेड़ा के बाद अब केन नदी में शुरू हुई खजाने की खोज

डौंडिया खेड़ा (उन्नाव) में भले ही खजाना न मिला हो, लेकिन एक बार फिर से खजाने की खोज शुरू हो गई है. इस बार केन नदी में खजाना पड़ा होने की खबर है.

फाइल फोटो: डौंडिया खेड़ा (उन्नाव) फाइल फोटो: डौंडिया खेड़ा (उन्नाव)
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 24 मई 2014,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

डौंडिया खेड़ा (उन्नाव) में भले ही खजाना न मिला हो, लेकिन एक बार फिर से खजाने की खोज शुरू हो गई है. इस बार केन नदी में खजाना पड़ा होने की खबर है. इसकी तलाश में यूपी-एमपी पुलिस ने 'पानी में गोता लगाना' शुरू कर दिया है. दोनों सूबों के पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में गोताखोरों ने शुक्रवार को भारी-भरकम बॉक्स को नदी से बाहर निकालने में काफी मशक्कत की लेकिन नाकाम रहे. अलबत्ता दोनों सूबों ने संभावित स्थान की निगरानी के लिए पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं.

Advertisement

बृहस्पतिवार को देर शाम प्रशासनिक अधिकारियों को यूपी-एमपी बॉर्डर से जुड़े कहला (कोतवाली नगर) गांव स्थित केन नदी में खजाना होने की सूचना मिली. अफसरों के निर्देश पर देर रात कोतवाली प्रभारी विवेकानंद तिवारी भारी पुलिस बल के साथ गांव आ गए. पुलिस ने पत्थरों के बीच फंसे बॉक्स को गोताखोरों की मदद से ढूंढ निकाला. रस्सी बांध कर ट्रैक्टर की मदद से बॉक्स को बाहर निकालने का प्रयास किया. लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद भी संभावित खजाने को पुलिस बाहर निकालने में नाकाम रही.

सुरक्षा के मद्देनजर दो सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. छतरपुर (एमपी) के गौरिहार थानाध्यक्ष भी पुलिस बल के साथ आ गए और उन्होंने मध्य प्रदेश का क्षेत्र बताकर कथित खजाने पर हक जताया. पुलिसकर्मियों और गोताखोरों की मदद से बॉक्स को बाहर निकालने का प्रयास किया गया लेकिन उन्हें भी नाकामी हाथ लगी. थानाध्यक्ष ने चार सशस्त्र जवानों को तैनात कर नदी में नजर रखने को कहा. अब यूपी और एमपी पुलिस के जवान नदी किनारे गश्त कर रहे हैं.

Advertisement

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नदी में दफन बॉक्स में खजाना है या कुछ और अभी कहना मुश्किल है. हालांकि तिजोरी जैसी वजनदार संदूक में खजाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. अब क्रेन या जेसीबी की मदद से बॉक्स को बाहर निकाला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement