Advertisement

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे के रंग में रंगा 'बुर्ज खलीफा'

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नायहान भारत दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने पहुंचे थे.

तिरंगे के रंग में बुर्ज खलीफा तिरंगे के रंग में बुर्ज खलीफा
लव रघुवंशी
  • दुबई,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में जश्न का माहौल है. वहीं भारत के जश्न में शामिल होते हुए दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा भी तिरंगे के रंग में रंग गया है.

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या बुर्ज खलीफा तिरंगे के रंग में रगा. इस मौके पर बुर्ज खलीफा के ट्वीटर अकाउंट की ओर से ट्वीट किया गया कि हम भी भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के साथ शामिल होते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नायहान भारत दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने पहुंचे थे.

वहीं बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को भारत के 'सबसे महत्वपूर्ण साझीदारों में से एक और दुनिया के एक महत्वपूर्ण क्षेत्र में करीबी दोस्त' कहा. अबुधाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई के सशस्त्र बलों के उप सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान के साथ वार्ता के बाद मोदी ने एक बयान में कहा कि उनकी बेहद सकारात्मक बातचीत हुई है और उनकी बातचीत खासतौर पर पिछली दो बैठकों में लिए गए विभिन्न फैसलों को लागू करने पर आधारित थी.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे बीच ऊर्जा और निवेश समेत प्रमुख क्षेत्रों में अपने रिश्ते की प्रगाढ़ता कायम रखने पर सहमति बनी है. इस दौरान भारत और यूएई के बीच रणनीतिक, सामरिक और व्यापारिक मामलों से जुड़े 13 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement